रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपनी पार्टी से निष्कासित तीन विधायकों की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग तेज कर दी है। कांग्रेस ने अमित जोगी, आरके राय और सियाराम कौशिक की सदस्यता खत्म करने की मांग की है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिखा है। तीनों विधायक कांग्रेस से बागी हो गए हैं और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में शामिल हो गए हैं।
बता दें कि तीनों ही विधायक कांग्रेस पार्टी से निष्कासित चल रहे हैं। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें पहले ही निष्कासित किया जा चुका है, लेकिन अब जोगी की पार्टी को सिंबॉल मिलने के बाद सिंहदेव ने अपनी मांग तेज कर दी है। घोषणा पत्र में सुझाव लेने और लोगों की मंशा जानने के लिए महासमुंद पहुंचे नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा की जब तीनों कांग्रेस के विधायक ही नहीं रहे तो उनकी विधायकी खत्म कर देनी चाहिए। ताकि लोग आयाराम-गयाराम न कर सकें और लोकतंत्र स्वस्थ्य रह सके।
नेता प्रतिपक्ष सिंहदेव ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर भी तंज कसते हुए कहा कि जोगी से कांग्रेस को नहीं बल्कि भाजपा को ज्यादा नुकसान होगा। क्योंकि जोगी पार्टी में रहते हुए सेबोटेस्ट करते थे, जिससे लोगों के सामने कांग्रेस की छवि खराब होती थी और आपसी मतभेद पैदा होता था। लेकिन जोगी के पार्टी से चले जाने से पार्टी को नुकसान नहीं बल्कि फायदा होगा।