सुकमा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के पहले नक्सलियों ने सुकमा जिले में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दरअसल बिती रात नक्सलियों ने दोरनापाल में CRPF के खाली कैंप को बम से उड़ा दिया है। नेशनल हाइवे 30 के बोरगुड़ा के पास सीआरपीएफ कैंप को तीन धमाके कर बम से उड़ाया गया है। इन धमाको से कैंप के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हुए है। आपको बता दें कुछ महिने पहले ही सीआरपीएफ कैंप को खाली किया गया था।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीजापुर के जांगला आएंगे। जहां पर देश के पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ करेंगे। साथ ही कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।