जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर में दौरे पर आ रहे है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पूरा प्रदेश में हाईअलर्ट जारी किया गया है। रायपुर से लेकर बस्तर तक एक लाख से ज्यादा जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। वहीं जांगला में 20 हजार जवानों की तैनाती की गई है।।
दरअसल 9 अप्रैल को बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद सुरक्षा और पुख्ता कर दी गई है। प्रधानमंत्री रायपुर एयरपोर्ट पर नहीं उतरेंगे सीधे जगदलपुर एयरपोर्ट से बीजापुर जाएंगे। बावजूद इसके सुरक्षा के इंतजाम रायपुर से लेकर बीजापुर तक किए गए हैं। वायुसेना के विशेष विमान से जगदलपुर पहुंचेंगे। उसके बाद राज्य सरकार के स्टेट प्लेन से सीधे जांगला जाएंगे।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। तय शेड्यूल के अनुसार 14 अप्रैल को पीएम सुबह करीब 11 बजे तक जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहीं से वे बीजापुर के जांगला के लिए रवाना होंगे। जांगला में पीएम मोदी की आमसभा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे होगी।