रायपुर। हर साल की तरह इस साल भी 29 अगस्त खेल दिवस पर राज्य खेल अलंकरण से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का सम्मान होगा। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा यह सम्मान दिया जाएगा। खेल अलंकरण के लिए प्रदेश भर से खिलाड़ियों को 30 अप्रैल तक ऑन लाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट पर करना होगा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा खेल पुरस्कार के आवेदन के लिए अंतिम तारीख 30 जून तक रखी गई है। जिन खिलाड़ियों ने आवेदन नहीं किया हैं, वे आज जिला खेल अधिकारी के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। 2017-18 में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी व कलाकारों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
सम्मान समारोह में शहीद राजीव पांडे पुस्कार, शहीद कौशल यादव पुस्कार, शहीद पंकज विक्रम सम्मान, वीर हनुमान पुरस्कार, शहीद विनोद चौबे सम्मान और मुख्यमंत्री ट्रॉफी 2018-18 से सम्मानित किया जाएगा।
राज्य खेल अलंकरण में सीनियर वर्ग के ऐसे खिलाड़ियों को शहीद राजीव पांडे पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा जिन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप या राष्ट्रीय खेल में कोई भी पदक जीता हो या फिर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया हो।
जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों को शहीद कौशल यादव पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा। सीनियर वर्ग में लगातार पांच वर्ष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी को शहीद पंकज विक्रम सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।