Friday, June 29, 2018
Home > District > Bilaspur > हाईकोर्ट का एतिहासिक फैसला, CGPSC-2017 प्री में फेल होने वाले 39 परिक्षार्थियों को मेंस एक्जाम में बैठने की मिली अनुमति, कल से शुरु हो रही हैं परीक्षा

हाईकोर्ट का एतिहासिक फैसला, CGPSC-2017 प्री में फेल होने वाले 39 परिक्षार्थियों को मेंस एक्जाम में बैठने की मिली अनुमति, कल से शुरु हो रही हैं परीक्षा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की हाईकोर्ट ने CGPSC  देने वाले छात्रों के हित में बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल प्री में फेल 39 परीक्षार्थियों को PSC मेंस में बैठने की इजाज दे दी है। आपको बता दे पीएससी 2017 की मेंस का एक्जाम कल से शुरु होने वाला है। एक दिन पहले हाईकोर्ट के फैसले से पीएससी कार्यालय में हलचल मच गई है। हाईकोर्ट ने आज ऐतिहासिक और बड़ा फैसला सुनाते हुए 39 ऐसे परीक्षार्थियों को मेंस एक्जाम में बैठने की अनुमति मिली है जिनका प्री रिजल्ट क्लियर नहीं हुआ था। इन सभी परीक्षार्थियों के प्रीलिम्स के 28 सवालों को चैलेंज किया था इस हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।

दावा-आपत्ति करने वाले इन अभ्यर्थियों में कई अभ्यर्थी ऐसे भी थे, जो महज 1- 2 नंबरों से प्री क्लियर नहीं कर सके थे। लंबे समय से ये विद्यार्थी संघर्षरत थे। सभी विद्यार्थी आयोग के द्वारा उनके दावा आपत्ति दूर कर उन्हें मेंस में बैठने की अनुमति का प्रतीक्षा कर रहे थे।

कोर्ट ने प्रभावित 39 छात्रों को मेंस की परीक्षा में शामिल करने का निर्देश पीएससी को दिया है। साथ ही पीएससी को 24 घंटे के भीतर सभी का एडमिट कार्ड जारी करने को भी कहा है, ये सभी परीक्षार्थी रायपुर में अपनी उपस्थिति देंगे। इऩ सभी को परीक्षा के एक घंटे पहले रायपुर पहुंचना है, जहां पीएससी उन्हें परीक्षा सेंटर का पता बतायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *