Tuesday, September 25, 2018
Home > District > Bilaspur > कलेक्टर ने उज्जवला योजना के लक्ष्य को पूरा करने अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

कलेक्टर ने उज्जवला योजना के लक्ष्य को पूरा करने अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

बिलासपुर। ग्राम स्वराज अभियान के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के लिए कलेक्टर पी.दयानंद ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। ये अधिकारी पंचायतों में प्रतिदिन भ्रमण करेंगे और डोर-टू-डोर केवाईसी फॉर्म भरवाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव, खाद्य निरीक्षक एवं एल.पी.जी. डिस्ट्रीब्यूटर के बीच समन्वय स्थापित करेंगे। वे शासकीय अवकाश के दिन भी भ्रमण करेंगे और 30 अप्रैल तक शत-प्रतिशत केवाईसी फॉर्म की पूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

कलेक्टर ने मस्तूरी जनपद पंचायत में सौमिल रंजन चौबे आयुक्त नगर निगम बिलासपुर को बकरकुदा, चकरबेढ़ा, आशुतोष चतुर्वेदी डिप्टी कलेक्टर को धनगंवा, कुटेला, राजेन्द्र गुप्ता डिप्टी कलेक्टर को बिनौरी, केंवतरा, अमर पहारे उपसंचालक रोजगार कार्यालय को धुर्वाकारी, पचपेड़ी, एस.के. शराफ खंड शिक्षा अधिकारी को बोहारडीह, गोढ़ाडीह, पी.एस. विंध्यराज अनुविभागीय अधिकारी पी.डब्ल्यू.डी.-2 को परसदा किसान, नरगोड़ा, आर. जांगड़े अनुविभागीय अधिकारी पी.डब्ल्यू.डी. को भरकुंडा, केंवटाडीह टांगर, मधु चंद्रा अनुविभागीय अधिकारी पी.एच.ई. खारंग को भनेसर, मोहतरा, जी. सलीम अनुविभागीय अधिकारी राष्ट्रीय जल प्रबंधन-उपसंभाग बिलासपुर को कोसमडीह, पेण्ड्री, आर.एस. राठौर अनु.अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मस्तूरी को चोंहा, टिकारी, दिलीप जायसवाल उपपंजीयक सहकारिता विभाग को सरगंवा, मटिया, देवगांव पंचायत में उज्जवला योजना के शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह जनपद पंचायत बिल्हा में हेमंत उपाध्याय जिला शिक्षा अधिकारी को धौंराभाठा, भैंसबोड़, आर.एन. त्रिपाठी पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ को भिल्मी, भरवीडीह, मनोज राय सहायक संचालक आर.एस.एम.ए. को परसदा (से.), सिंघरी, पंकज अग्रवाल उप संचालक ग्रामोद्योग को तेलसरा, धमनी, ए.के. माहेश्वर उपसंचालक मत्स्य को मुढ़ीपार, बिटकुली (द.), सिद्धार्थ कमाविसदार सहा. संचालक अक्षय ऊर्जा को पौंसरा, खैरा (ड), अविनाश श्रीवास सहायक आयुक्त आ.जा. एवं अनु.ज.जाति कल्याण विभाग को बोड़सरा, कुंआ, आर.सी. शर्मा मु.का.अ. अंत्यावसायी को अटर्रा, उड़गन, एस.एस. कुशवाहा सहा.संचालक रेशम को भरारी, रमतला, पटेल खंड शिक्षा अधिकारी को जलसो, परसाही, उच्चभट्ठी, सुरेश सिंह कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को सेवती, मगर उच्छला ग्राम में लक्ष्य पूर्ति की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *