Sunday, June 3, 2018
Home > Chhattisgarh > मुख्यमंत्री ने सुकमा नक्सल हमले की कठोर निंदा की, कहा- सुकमा जिले की तस्वीर बदली है इससे घबराकर रुकावट डालने की कोशिश कर रहें है नक्सली

मुख्यमंत्री ने सुकमा नक्सल हमले की कठोर निंदा की, कहा- सुकमा जिले की तस्वीर बदली है इससे घबराकर रुकावट डालने की कोशिश कर रहें है नक्सली

रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सुकमा जिले में नक्सलियों हमले की कठोर निंदा की है। CRPF जवानों पर घात लगाकर हमला किए जाने की घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए हमले को नक्सलियों की कायरतापूर्ण हरकत बताया है। और इसमें सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

डॉ. सिंह ने कहा कि सुकमा जैसे आदिवासी बहुल जिलों में राज्य सरकार द्वारा जनता की सुविधा के लिए सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा आदि के क्षेत्र में हर प्रकार के निर्माण और विकास के कार्य किए जा रहे हैं, जिससे इन जिलों की तस्वीर बदल रही है। और नक्सलियों का अस्तित्व संकट में हैं। इससे घबराकर उनके द्वारा विकास कार्यों में रूकावट डालने के लिए इस प्रकार का कायरतापूर्ण और शर्मनाक हमला किया गया है। यह नक्सलियों की जन-विरोधी और विकास-विरोधी हिंसक मानसिकता का परिचायक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सुरक्षा बलों के हमारे जिन बहादुर जवानों ने कर्त्तव्य के मार्ग पर अपनी आहूति दी है, उनकी इस शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा-हम सब छत्तीसगढ़वासी इन शहीदों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। मुख्यमंत्री ने हमले में घायल जवानों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने अधिकारियों को घायल जवानों का बेहतर से बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं।

शहीद जवानों की सूची –
 
एएसआई – आरकेएस तोमर 
हेड कांस्टेबल – लक्ष्मण
कांस्टेबल- मनोरंजन लंका 
कांस्टेबल- जितेंद्र सिंह 
कांस्टेबल- शोभित शर्मा
कांस्टेबल- मनोज सिंह
कांस्टेबल- धर्मेंद्र सिंह 
कांस्टेबल – चंद्रा एचएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *