Sunday, July 8, 2018
Home > Chhattisgarh > स्कूल का छज्जा गिरने का मामला: निरीक्षण करने पहुंचे महापौर देवेंद्र यादव, अव्यवस्था देख भड़के

स्कूल का छज्जा गिरने का मामला: निरीक्षण करने पहुंचे महापौर देवेंद्र यादव, अव्यवस्था देख भड़के

भिलाई। एक दिन पहले जिस रिसाली स्कूल का जर्जर छज्जा गिरा, उसे देखने के लिए मेयर देवेंद्र यादव शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे पहुंचे। जब मेयर देवेंद्र क्लासरूम में इंट्री किए तो वो दंग रह गए और बोले- स्कूल भवन इतना जर्जर है कि यहां बैठकर पढ़ना तो दूर कोई एक सेकंड खड़ा भी नहीं होगा। कभी भी हादसा हो सकता है। मेयर देवेंद्र ने तत्काल वहां लगने वाली कक्षाओं को बंद कर दूसरे स्कूल भवन में लगाने के निर्देश दिए। मेयर ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अफसरों से भी बातचीत की। मेयर के साथ मौके पर निगम के शिक्षा अधिकारी वाई. राजेंद्र कुमार राव, दो बार के रिसाली से पार्षद चुम्मन देशमुख, रिसाली जोन के इंजीनियर मौजूद रहे।

छह महीने पहले ही डिस्मेंटल घोषित के लिए कर चुके हैं मांग

इस मामले में बड़ा खुलासा यह हुआ है कि स्कूल को डिस्मेंटल कर तोड़ने की मांग रिसाली के पार्षद चुम्मन देशमुख  छह महीने पहले ही कर चुके थे। उन्होंने एसडीएम को चिट्‌ठी लिखी। मगर प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसका खामियाजा शुक्रवार को बीएड की छात्राओं को भुगतना पड़ा। एक का हाथ फ्रैक्चर हो गया है।

इधर विपक्ष निगम के बाहर करेगा प्रदर्शन

स्कूल का छज्जा गिरने के बाद निगम के विपक्षी पार्षदों ने मेयर पर हमला बोल दिया है। हाउसिंग बोर्ड के पार्षद पीयूष मिश्रा भाजपा के अन्य पार्षदों के साथ दोपहर 12.30 बजे निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। मेयर का पुतला फूंककर इस्तीफे की मांग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *