Monday, December 17, 2018
Home > Chhattisgarh > “सेल्फी टू संविलियन” जरिए शिक्षाकर्मियों की सरकार को घेरने की तैयारी, शिक्षाकर्मी परिवार के साथ डाल रहे सेल्फी , लोकतंत्र की ताकत कि दिला रहे याद

“सेल्फी टू संविलियन” जरिए शिक्षाकर्मियों की सरकार को घेरने की तैयारी, शिक्षाकर्मी परिवार के साथ डाल रहे सेल्फी , लोकतंत्र की ताकत कि दिला रहे याद

shikshakrami

रायपुर। प्रदेश के शिक्षाकर्मी इस बार सरकार से पूरी तरह आर पार के मूड में है। और बार बार सरकार को यह संकेत दे रहे हैं कि यदि इस बार सरकार ने 2007 के अपने वादे को पूरा नहीं किया तो फिर वह सरकार बदलने से भी नहीं चूकेंगे। फिर सरकार भले उन्हें लाख आश्वासन क्यों न दे ले, महापंचायत के एलान से ऐसे ही सरकार को घेरने की शुरूआत कर चुके शिक्षाकर्मियों ने अब “सेल्फी टू संविलियन” कैंपेन चालू किया है। इसके अंतर्गत वह अपने परिवार के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं और यह नजारा चुनाव के बाद का वह पल याद दिला रहा है जब मतदाता लोकतंत्र के सबसे बड़े हथियार का प्रयोग कर विगत कुछ सालों से सोशल मीडिया में यह बतलाता है कि उन्होंने अपने मनपसंद प्रत्याशी का चयन कर लिया है।

कुछ इसी तर्ज पर चुनाव से 6 माह पहले शिक्षाकर्मी भी सरकार को उसी दौर की याद दिलाते हुए यह बताना चाह रहे हैं कि यदि इस बार उनके साथ छल हुआ तो फिर वह तख्तापलट करने से भी नहीं चूकेंगे। शिक्षाकर्मी संगठनों की यह मुहिम आम शिक्षाकर्मियों और उनके परिजनों को भी खूब भा रही है और देखते ही देखते हजारों फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड हो चुकी हैं जिसमें लोग अपने परिवार के साथ मतदान के बाद का नजारा दिखा रहे हैं।

प्रदेश संचालक संजय शर्मा स्वयं अपने परिवार के साथ फोटो अपलोड कर चुके हैं और इसके साथ ही मोर्चा के अनेकों पदाधिकारियों की तस्वीरें उनके परिवार के साथ सोशल मीडिया पर छाई हुई है। साथ ही आम शिक्षाकर्मी भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और देखते ही देखते अभियान में जोर पकड़ लिया है। 

इस मामले पर जब हमने शिक्षाकर्मी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे से बात की तो उनका कहना है कि

“कमेटी की लेटलतीफी और सरकार के सुस्त रवैए से निश्चित तौर पर प्रदेश के शिक्षाकर्मियों में जबरदस्त आक्रोश है और यही आक्रोश अलग अलग माध्यमों से व्यक्त हो रहा है। इसी के तहत प्रदेश के शिक्षाकर्मी सेल्फी के साथ यह बता रहे हैं कि उनके संविलियन की मांग के साथ उनके परिजन भी पूरी तरह जुड़े हुए हैं। इससे पहले भी जनसुराज शिक्षा कर्मियों के परिजनों ने लाखों की संख्या में आवेदन कर यह बता दिया था की संविलियन उनकी भी प्रमुख मांग है, आने वाले दिनों में ऐसे कई और अभियान देखने को मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *