जशपुर| छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ने सोमवार को अपने संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने प्रांतीय कार्यकारणी की घोषणा करते हुए सभी पदाधिकारियों की सूची भी जारी कर दी है।
जिला मिडिया प्रभारी मो. अफरोज खान ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी की सूची में इस बार जशपुर जिला से विवेक दुबे को प्रांतीय मिडिया प्रभारी, लीलाधर बंजारा को प्रांतीय संगठन मंत्री और जायेश सौरव टोपनो को प्रदेश प्रचार सचिव के पद से नवाजा गया है। जाहिर सी बात है कि राजधानी के अंतिम छोर पर बसे जशपुर जिले के तीन सदस्यों को प्रांतीय कार्यकारिणी में जगह मिल पाना पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।
विदित हो की विगत वर्षों में भी लीलाधर बंजारा को प्रांतीय कार्यकारणी में जगह मिली थी और अपने दायित्वों का सफल निर्वहन पश्चात संगठन ने पुनः इन पर भरोसा कायम रखते हुए इस बार जिले के दो और नए साथी विवेक दुबे और जायेश सौरव टोपनो को प्रांतीय कार्यकारिणी में शामिल किया है।
संगठन में प्रांतीय मिडिया प्रभारी बनाये जाने पर विवेक दुबे ने कहा कि “संघ प्रमुख ने जो विश्वास जताया है उसके लिए उनका आभार तथा संघ के निष्ठावान साथियों का सहयोग पूर्व में भी मिलता रहा है| और उम्मीद है कि आगे भी इसी प्रकार से स्नेह आशीर्वाद और सहयोग मिलता रहेगा और संघ को ऊंचाई तक ले जाने में अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश के लिए मैं तैयार रहूँगा।”
प्रदेश संगठन मंत्री बनने पर लीलाधर बंजारा ने कहा कि संगठन का निर्णय सर आँखों पर| मैं पूर्व में भी अपना पूर्ण सहयोग संगठन को देता आया हूँ,आज भी दूँगा, और आने वाले समय में भी देता रहूँगा।
प्रांतीय प्रचार सचिव बनाये जाने पर जायेश सौरव टोपनो ने प्रांतीय नेतृत्व, जिला नेतृत्व के सभी शिक्षक भाइयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें जो भी जिम्मेदारियां प्रांतीय स्तर पर दी गई है हमारी यही कोशिश रहेगी की हम अपने दायित्वों का सफल निर्वहन कर सकें।
जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने प्रांतीय कार्यकारिणी में जशपुर जिले से तीन साथियों के चयनित होने पर खुशी जाहिर किया और प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संगठन के विस्तार में जिस तरह से जशपुर जिले को प्राथमिकता दी गई है| इससे हमारा मनोबल और बढ़ा है, हमारा संगठन समय के साथ अधिक सुदृढ़ हुआ है, निश्चित ही जिले की आवाज अब प्रदेश स्तर पर गूंजेगी।
अनिल श्रीवास्तव ने विवेक दुबे, लीलाधर बंजारा और जायेश टोपनो को प्रांतीय कार्यकारिणी में चयनित होने पर शुभकामनायें एवं बधाई देते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं| आने वाले समय में भी इनका यूँ ही साथ और सहयोग सदैव मिलता रहेगा।