Tuesday, December 11, 2018
Home > Chhattisgarh > चुनाव आयोग की प्रेस कॉफ्रेंस से पहले सारे काम निपटाना चाहती हैं रमन सरकार, रेल लाइन परियोजना के भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में किये बदवाल.. पढ़िए..

चुनाव आयोग की प्रेस कॉफ्रेंस से पहले सारे काम निपटाना चाहती हैं रमन सरकार, रेल लाइन परियोजना के भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में किये बदवाल.. पढ़िए..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज लगभग सवा 6 बजार करोड़ रुपए की दो बड़ी रेल लाइन परियोजना की सौगात देने वाले है। लेकिन जैसे ही चुनाव आयोग की प्रेस कॉफ्रेंस की सूचना मिलते ही रमन सरकार सारे काम निपटाना चाहती है। यहीं वजह है कि कवर्धा से कटघोरा-मुंगेली-डोंगरगढ नई रेल लाइन के साथ-साथ केन्द्री-धमतरी रेलमार्ग का ब्रॉडगेज में परिवर्तन कार्य का शिलान्यास का वक्त भी एक घंटे पहले कर दिया गया है। अब मुख्यमंत्री 12 बजे इस रेल लाइन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पहले इसका वक्त करीब 12.30 बजे का था। चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस को देखते हुए सरकार अपने तमाम जरूरी कामों को तुरंत निपटाना चाह रही है।

हसदेव एक्सप्रेस को भी आज हरी झंडी दिखाकर उसका शुभारंभ कर दिया जायेगा। कल से हसदेव एक्सप्रेस नियमित रूप से चला करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *