Tuesday, July 10, 2018
Home > District > Bastar > पेट की भूख से लेकर वनवासी भाईयों के पैरों के छाले की चिंता करने वाली है रमन सरकार: वन मंत्री महेश गागड़ा

पेट की भूख से लेकर वनवासी भाईयों के पैरों के छाले की चिंता करने वाली है रमन सरकार: वन मंत्री महेश गागड़ा

बीजापुर (भोपालपट्नम)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विकास यात्रा के दौरान बीजापुर जिला के भोपालपट्नम पहुंचे। इस दौरान  क्षेत्रीय विधायक वह कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जिले भर के किसानों को 7 करोड़ 68 लाख के धान बोनस का भी बटन दबाकर उनके खाते में पहुंचाया।

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह विकास यात्रा नहीं तीर्थ यात्रा है जिसमें आप सभी का आशीर्वाद लेने के लिए मैं यहा आया हूं। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भोपालपट्नम में इतनी विशाल संख्या में आपकी उपस्थिति बताती है कि हमारी सरकार के विकास कार्योंं से आप सभी प्रसन्न है। उन्होंने विकास यात्रा के दौरान सभा में मौजूद जनमानस से कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कभी भी कोई विकास कार्य नही किया और जब हम विकास कार्य कर रहे है तो यह कांग्रेस के लोगों को हजम नहीं हो रही है।

पेट की भूख से पैर के छाले की चिंता करने वाली रमन सरकार

बीजापुर विधायक एवं वनमंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पेट कीे भूख से लेकर वनवासी भाईयों के पैर मे पड़ने वाले छाले की चिंता करने वाली सरकार है। वनवासियों के सामाजिक, आर्थिक, व शैक्षणिक विकास पर हमारी सरकार ने लगातार ध्यान दिया है अब क्षेत्र के बच्चें भारत के विश्व स्तरीय संस्थानों में पड़ने जाने लगे है जो इस क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है। किसी भी समाज का विकास उसके शैक्षणिक स्तर पर निर्भर करता है। हमें खुशी है कि सरकार कापी, किताब, साईकिल से लेकर मध्यान भोजन की व्यवस्था करने के साथ बालिकाओं को कॉलेज तक निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि इन्द्रावती नदी पर रामपुरम पुल इस क्षेत्र के विकास के लिए नए द्वार खोलने का काम करेगा।

डॉ. रमन सिंह ने भोपालपट्नम की जनता से पूछा ये सवाल

मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने भोपालपट्नम की जनता से पूछा कि क्या कभी कांग्रेस ने अपने 60-65 साल के शासनकाल में कभी भी लोगों को 1 रू. किलों चावल दिया, क्या कभी वनवासी भाईयों को 5 रू. किलों में चना दिया? क्या कभी मुफ्त में नमक दिया? जनता ने एक स्वर में कहा नही दिया। कांग्रेस के राज में गरीब लोग भूख से मरते थे लेकिन हमने गरीब परिवार को दो वक्त का भोजन दिया है। हमने 1 रू. किलों में चावल, 5 रू. किलों में वनवासी अंचल में चना और मुफ्त में नमक दिया है।

उन्होंने कहा कि जब बीजापुर जिला बना तो लोग सोचते थे कि क्या कभी बीजापुर में सड़कों का जाल बिछेगा?  पहले भोपालपट्नम व बीजापुर में आने के लिए हर कोई डरता था क्योंकि यहां कोई सुविधा नही थी क्योंकि कांग्रेस ने अपने शासन के समय बीजापुर को कभी देखा ही नही था तो विकास की बात तो बहुत दूर थी लेकिन आप सबके आशीर्वाद से भाजपा ने जब से बीजापुर जिला बनाया है तब से यहां विकास की लहर चल पड़ी। अब यहां अस्पताल की व्यवस्था भी हो गई है अब किसी इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नही पड़ती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने 60 – 65 सालों के राज में कभी भी किसी गरीब के ईलाज के लिए कोई योजना नही बनाई गरीब परिवार ईलाज के अभाव में मरते थे। लेकिन भाजपा की सरकार ने गरीबों की समस्या का निराकरण किया और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत सभी लोगों का 50 हजार रू. तक का मुफ्त ईलाज के लिए स्मार्ट कार्ड बनाया। उन्होंने  कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे एक संदेश देकर भेजा है और कहा है कि अब छत्तीसगढ़ के भाईयों अब आपको बड़ी बीमारी के लिए आपको अपना घर या खेते, आभूषण बेचने की जरूरत नही है अब आपको आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रू. तक का ईलाज भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में 1700 करोड़ रू. का बोनस वितरण किया जा रहा है धान बोनस प्रति क्विंटल 300 रू. दिये जा रहे है। बीजापुर जिले में 7 करोड़ 68 लाख रू. का धान बोनस एक बटन दबाते ही आपके खातों में पहुंच जाएगा। डॉ. रमन ने कहा कि धान बोनस के साथ ही साथ 700 करोड़ रू. का तेंदुपत्ता बोनस भी आदिवासियों भाईयों को दिया जा रहा है। पहले कांग्रेस के शासनकाल मे तेंदूपत्ता 400रू. प्रति मानक बोरा हुआ करता था जिसे हमारी सरकार ने बढ़ाकर 2500 रू. प्रतिमानक बोरा कर दिया गया है।

डॉ. रमन सिंह ने विकास यात्रा के दौरान कहा कि पूरे प्रदेश में 12 लाख 50 हजार किसान भाईयों को अब मकान का पट्टा भी दिया जा रहा है। साथ ही साथ सभी आदिवासी बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत 200 रू. का गैस सिलेण्डर भी दिया जाएगा। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अब हर गांवों में बिजली की समस्या एवं लो वोल्टेज की समस्या को आने वाले 5 से 6 महीनों में दूर कर दिया जाएगा। बीजापुर के हर गांवों को सड़को से जोड़ने लिए हर गांवों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। भोपालपट्नम से बीजापुर तक का राजमार्ग का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। हर गांवों में पानी की समस्या को दूर किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जब हमने बीजापुर को जिला बनाया था तब कुछ लोगों ने मजाक उड़ाया था और कहा था कि बीजापुर जैसे आदिवासी अंचल को  जिला क्यों बना दिया गया है यहां कभी विकास हो ही नही सकता । लेकिन आज मेरा यह फैसला सही साबित हुआ कि मैंनें 2007 में बीजापुर को जिला बनाया। आज यही बीजापुर में प्रधानमंत्री भी सभा करने के लिए आते है और यहां का विकास देख के प्रसन्न होते है।

डॉ. रमन सिंह ने विकास यात्रा के दौरान सभा स्थल वहां की बहनों को ई-रिक्शा भेंट भी की । उन्होंने कहा कि अब बीजापुर के भोपालपट्नम में भी इंटरनेट कनेक्टिवी किया जा रहा है और मोबाइल के लिए टॉवर भी आने वाले एक दो महीनों में लग जाएगें। उन्होंने बीजापुर जिलें को 3600 करोड़ रू. की विकास कार्यों की सौगात दी।

इस दौरान सभा स्थल में मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा, सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *