Tuesday, September 25, 2018
Home > District > Bilaspur > राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय बोलीं- बीजेपी सरकार बनने के बाद प्रदेश में कोई भी किसान ने नहीं की आत्महत्या, इस मामले में छत्तीसगढ़ राज्य सौभाग्यशाली

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय बोलीं- बीजेपी सरकार बनने के बाद प्रदेश में कोई भी किसान ने नहीं की आत्महत्या, इस मामले में छत्तीसगढ़ राज्य सौभाग्यशाली

बिलासपुर। भाजपा के संपर्क फॉर समर्थन कार्यक्रम के तहत बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय आज बिलासपुर पहुंची। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर चर्चा की। उपचुनाव परिणाम को लेकर उन्होंने कहा कि उपचुनाव तत्कालीन स्थानीय मुद्दों को लेकर लड़ा जाता है, इसकी तुलना विधानसभा चुनाव में जीत हार को लेकर करना गलत है। वहीं किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर सरोज ने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है तब से इस प्रदेश में कोई भी किसान ने आत्महत्या नहीं की है। इस मामले में छत्तीसगढ़ राज्य सौभाग्यशाली है।

– प्रदेश में किसानों की मौत बोलते हुए सरोज ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद एक भी किसान ने आत्महत्या नहीं की है। इस मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश सौभाग्यशाली है।

– प्रदेश के मुखिया हर मुद्दे पर संवेदनशील हैं। साथ ही कहा कि भाजपा के शासन में केवल 7 प्रतिशत महंगाई बढ़ी जबकि कांग्रेस के शासन में 103 प्रतिशत की महंगाई बढ़ी थी।

– यहां भी सरोज पांडेय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। बोलीं- हाथ हिला- हिला कर हर राज्य से उनकी सरकार चली गई है। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आ कर यदि वो हाथ हिलाते है तो हमेशा के लिए उनकी सरकार उखड़ जाएगी।

– पांडेय ने पीएल पुनिया के उनको मंदबुद्धि कहे जाने वाले बयान पर भी पलटवार किया और कहा, वो थके हारे व्यक्ति के बारे में क्या कहेंगी। वे बेचारे जब से देख रहे है तब से उन्हें हार ही हार दिख रहा है।

– महिला मुख्यमंत्री के मुद्दे पर कहा, भाजपा में शीर्ष पदों पर महिलाएं हैं। लेकिन इस सब के बीच कुछ चीजें समय के साथ निर्धारित होती है। भाजपा सभी को अवसर देती है।

– प्रदेश में आपातकाल के सवाल पर कहा, उस स्थिति में कोई सवाल जवाब नहीं कर पाता, सवाल पूछने वाले जेल में होते। असल आपातकाल कांग्रेस के राज में था, अभिव्यक्ति को कैद कर लिया गया था।

– पत्रकारों से चर्चा के बाद पाण्डेय ने पद्मश्री श्यामलाल चतुर्वेदी से संपर्क फ़ॉर समर्थन के तहत मुलाकात किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *