पानीपत। छत्तीसगढ़ महिला बास्केटबॉल टीम के अंतर्राष्ट्रीय कोच भिलाई निवासी राजेश पटेल की हार्टअटैक से सोमवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि बास्केटबॉल कोच राजेश पटेल का लुधियाना जाते वक्त निधन हुआ है। अपनी टीम को लुधियाना लेकर जा रहे थे बीच रास्ते में तबीयत अचानक खराब हो गई। जब तक अस्पताल पहुंचे डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। बास्केटबॉल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे और भिलाई की शान राजेश पटेल ने पानीपत में अंतिम सांस ली l
गौरतलब है कि राजेश पटेल देश के एकमात्र ऐसे बास्केटबॉल कोच थे, जिनके कोचिंग में अलग-अलग वर्गों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ बालिका टीम ने 100 मेडल जीते हैं। इसके अलावा उन्हें कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पुरस्कार मिल चुके हैं।