Sunday, December 23, 2018
Home > Chhattisgarh > प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महेश गागड़ा, नवीन मारकंडेय और सुंदरानी के पास आया फोन, पूछे सवाल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महेश गागड़ा, नवीन मारकंडेय और सुंदरानी के पास आया फोन, पूछे सवाल 

pm modi

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायकों से सीधे बात की। प्रधानमंत्री ने विधायकों की मांग पर भरोसा दिलाया कि यहां किसानों की फसलों के लिए फूड प्रोसेसिंग सेंटर, कोल्ड स्टोरेज व मजदूरों को निजी व सरकारी क्षेत्र में वाजिब मजदूरी दिलाने पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ये काम कहीं जल्दी तो कहीं पूरा होने में कुछ दिन लेट हो सकते हैं, लेकिन होंगे जरूर। मोदी ने विधायकों से भी वादा किया कि वे 22 अप्रैल को फिर से सभी विधायकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे, ताकि वे एक दूसरे से वीडियो के जरिए पर सीधे रूबरू हो सकें।

यह बातचीत सुबह 11 बजे शुरू हुई। पहले उन्होंने करीब 20 मिनट तक केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर अपनी बात रखी। विधायकों को अपना विजन बताया। बाद में उन्होंने विधायकों को अलग से फोन करके बात की और सुझाव भी मांगे। मोदी ने विधायकों को उनके दौरे के वक्त बस्तर आने को भी कहा। सबका साथ सबका विकास का मूलमंत्र देते हुए मोदी ने विधायकों से कहा कि गांव-गांव जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दें। उनको योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए फार्म भरवाएं। ताकि जिस सोच को लेकर योजनाएं बनाई गई हैं वे पूरी हो सकें। लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके। वे मुख्यधारा में आ सकें।

आरंग विधायक नवीन मारकंडेय को आया फोन

सामूहिक संवाद के बाद पीएम मोदी ने विधायकों से सीधी बात की। आरंग विधायक नवीन मारकंडेय रायपुर में ही थे। उनसे बातचीत के बाद मोदी ने सुझाव मांगा तो मारकंडेय ने किसानों की फसलों के बंपर उत्पादन की बात कही, लेकिन बताया कि फूड प्रोसेसिंग केंद्र व उचित मार्केट न मिलने से उन्हें फसलों के वाजिब दाम नहीं मिल पाते। मेहनत बेकार चली जाती है। इसी तरह मजदूरों को भी निजी व सरकारी स्तर पर उचित मजदूरी मिले तो उन्हें राहत मिलेगी। दौरे के वक्त ऐसी मांगे सामने आती हैं। मोदी ने इन मांगों पर विचार करने की बात कही।

महेश गागड़े से पीएम मोदी ने पूछे सवाल

प्रधानमंत्री का फोन वनमंत्री महेश गागड़ा के पास भी आया। मोदी ने उनसे 14 अप्रैल को प्रस्तावित बीजापुर दौरे को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैं आ रहा हूं। वहां खुलकर बात होगी। गागड़ा ने उनसे बस्तर में अशिक्षा, कुपोषण व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बात की। मोदी ने कहा कि इन क्षेत्रों में लगातार काम करने की जरूरत है। बातचीत करीब पांच मिनट तक चली। केंद्र सरकार ने देश के कुछ जिलों को स्पेशल डिस्ट्रिक्ट घोषित किया है। इनमें गागड़ा का संसदीय क्षेत्र बीजापुर भी शामिल है। इसे लेकर भी मोदी-गागड़ा में चर्चा हुई। मोदी ने बस्तर में सामाजिक कुरीतियों को लेकर जानकारी ली।

रायपुर उत्तर विधायक सुदंरानी से भी हुई बात

मोदी से करीब सवा ग्यारह बजे रायपुर उत्तर के विधायक श्रीचंद सुंदरानी से भी बात हुई। मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि वे केवल ऑडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े थे। मोदी दोपहर दो बजे तक विधायकों से संवाद करेंगे।

नमूना पेश करना हो तो खुद झाड़ू लगाएं – मोदी

प्रधानमंत्री ने विधायकों से कहा कि स्वच्छता पर नमूना पेश करना हो तो खुद झाड़ू लगाएं। ये कोई छोटा काम नहीं है। 18 को सफाई अभियान चलाया जाएगा। मैं उसमें शामिल होउंगा। आप भी उससे जुड़ें। उज्जवला योजना को सफल बनाएं। गांव-गांव में एलपीजी पंचायत लगाकर कनेक्शन बांटे। हमने पांच करोड़ कनेक्शन देने का वादा किया था। जिसे कनेक्शन नहीं मिले हैं उनकी चिंता करें। केवल सड़क, बिजली, पानी की ही चिंता न करें बल्कि लोगों का सामाजिक जीवन ऊंचा करने की सोचें। सेक्स रेशियो की असमानता को दूर करें। जनप्रतिनिधि के रूप से लोगों से सीधे मिलें। पीएम मोदी की क्लास 11:03 बजे शुरू हुई और 11:48 मिनट पर खत्म हुई। बताते हैं कि मोदी ने वनमंत्री महेश गागड़ा, त्रिवेदी और रामसेवक पासवान से सीधी बात की।

पीएम मोदी के टिप्स

– गांव-गांव का दौरा करें, गावों में रात बिताएं।

– आदिवासी, दलित व अंतिम छोर के व्यक्ति की सुधि लें।

– कोई गांव बिना बिजली के न रह जाए।

– पंचायती राज को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाएं।

– स्वच्छता को बढ़ावा दें, शत-प्रतिशत शौचालयों का उपयोग हो।

– लोगों को उदाहरण पेश करना है तो खुद झाड़ू लगाएं।

– कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रह जाए।

– कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न जाए।

– किसान की आय दोगुनी करने व लागत कम करने में तकनीकी रूप से मदद करें।

– मजदूरों को टूल्स देकर जीवन में समृद्धि लाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *