बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आज बीजापुर के जांगला पहुंचे थे। इस दौरान दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना “आयुष्मान भारत योजना” की शुरुआत की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ने बस्तर की बेटी सविता साहू की ई-रिक्शा की सवारी भी की। ई-रिक्शा में बैठने से उतरने तक सविता और पीएम के बीच कई रोचक बातें हुईं। इस दौरान पीएम मोदी ने पूछा तुम्हारा इंश्यॉरेंस है ना… और सवारी के दौरान सविता के बारे में जानकारी लेते रहे है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी…
हर सामाजिक व आर्थिक परेशानी से लड़ते हुए छत्तीसगढ़ की बेटी सविता दंतेश्वरी योजना द्वारा प्राप्त ई-रिक्शा से 15000 रुपए प्रतिमाह आमदनी कर स्वावलंबी हो चुकी हैं। इसी ई-रिक्शा में आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को बिठाकर उन्होंने जांगला स्थित विकास परिसर दिखाया। #PMinBastar pic.twitter.com/5O7JG2ZnkB
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 14, 2018