Monday, September 10, 2018
Home > Chhattisgarh > पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर एक बार फिर जनसंपर्क यात्रा के जरिए जनता से जुड़ेगे, 25 अप्रैल से करेंगे शुरुआत, कई सभा को भी करेंगे संबोधित

पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर एक बार फिर जनसंपर्क यात्रा के जरिए जनता से जुड़ेगे, 25 अप्रैल से करेंगे शुरुआत, कई सभा को भी करेंगे संबोधित

Minister Ajay chandrakar 23rd day

कुरुद। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर कल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर बंजारी गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मंत्री चंद्राकर 24 अप्रैल को सुबह 11 बजे रायपुर से रवाना होकर सीधे कुरुद के बंजारी गांव पहुंचेंगे। यहां राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद मुल्ले गांव में पहुंचेंगे। वहीं मंत्री चंद्राकर 24, 25, 26, 29 अप्रैल और 3 मई को जिले के प्रवास पर रहेंगे।  

जनसंपर्क के दौरान छूटे हुए गांवों का करेंगे दौरा

मंत्री अजय चंद्राकर प्रदेशव्यापी भाजपा के जनसंपर्क यात्रा के बीच आवश्यक कार्य आ जाने के कारण अपने विधानसभा के कई गांवों का दौरा नहीं कर पाए थे। वहीं जिन गांवों में दौरा नहीं किए थे वहां फिर से जनसंपर्क यात्रा शुरु कर उस गांव का दौरा करेंगे। इस दौरान वे ग्रामीणों से रूबरू होकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। इसके साथ ही चौथी बार सरकार बनाने का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

जिसके तहत कैबिनेट मंत्री 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे रायपुर से रवाना होकर दोपहर एक बजे कुरूद के तर्रागोंदी गांव में जनसम्पर्क यात्रा करेंगे। इस दौरान कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यस करेंगे। उसके बाद दोपहर दो बजे टिपानीए गांव, तीन बजे भेलवाकूदा और चार बजे पचपेड़ी गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर के लिए रवाना होंगे।

मंत्री अजय चन्द्राकर 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजे रायपुर से रवाना होकर दोपहर एक बजे जनसम्पर्क यात्रा के लिए गातापार गांव पहुंचेंगे। जहां वे निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यस करेंगे। वे दोपहर दो बजे बोरझराए गांव, तीन बजे कोपेडीह और चार बजे हंचलपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद रायपुर के लिए रवाना होंगे।

29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे मंत्री अजय चंद्राकर रायपुर से रवाना होकर दोपहर एक बजे सिंधौरीखुर्द गांव में आयोजित निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यस करेंगे। कैबिनेट मंत्री दोपहर दो बजे ग्राम सिंधौरीकलाए तीन बजे जोरातराई और शाम चार बजे सेलदीप में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर के लिए रवाना होंगे। इसी तरह तीन मई को मंत्री चन्द्राकर सुबह 11 बजे रायपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे कुरूद में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर तीन बजे चुचरूंगपुर गांव और शाम चार बजे मंदरौद गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम पश्चात् रायपुर के लिए रवाना होंगे।   

गौरतलब है कि 11 मार्च से 31 मार्च तक भाजपा की प्रदेशव्यापी जनसम्पर्क यात्रा चली थी। जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के दिग्गज मंत्री और विधायकों के साथ पार्टी संगठन के शीर्ष नेताओं से लेकर छोटे-बड़े कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में पदयात्रा कर जनसंपर्क किये थे। जिसमें मंत्री अजय चंद्राकर ने अपने क्षेत्र का सम्पूर्ण दौरा करने 06 दिन अतिरिक्त समय लिया था बावजूद आवश्यक संसदीय कार्य आ जाने के कारण वे तीन दिन के तय ग्रामों में नही पहुंच पाए थे। हालांकि मंत्री की अनुपस्थिति में प्रदेश व जिले स्तर के संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला था और सभी ग्रामों में पदयात्रा किये थे। लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों को मंत्री की नहीं आने की कमी खल रही थी। जिसको पूरा करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने छूटे हुए सभी ग्रामों में पहुंचने का वादा अपने कार्यकर्ताओं से कर रखी था। इसीलिए वे पुनः लगातार 04 दिनों तक फिर से जनसम्पर्क यात्रा में आमजनों का आशीर्वाद लेते दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *