Monday, March 19, 2018
Home > MISC > टेक्निया इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज में रोटरी ब्लड बैंक की मदद से ब्लड कैंप का आयोजन

टेक्निया इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज में रोटरी ब्लड बैंक की मदद से ब्लड कैंप का आयोजन

 

नई दिल्ली। टेक्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग व “रोटरी ब्लड बैंक” के समन्वय से 21 फरवरी 2018 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें संस्था के समस्त छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त अध्यापक गणों ने भी अपना सहयोग दिया। शिविर में 200 से अधिक छात्रों ने रक्तदान किया।

टेक्निया ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्सइस के चेयरमैन राम कैलाश गुप्ता ने कहा इस तरह का आयोजन हम समय समय पर करते रहेंगे ताकि रक्त की कमी से होने वाले मौतों को रोका जा सके। टेक्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज के निदेशक डॉ अजय कुमार ने कहा की हम सभी को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि इसके द्वारा हम रक्त की कमी से जाने वाली जिंदगी को बचा पाएंगे। डॉ. अजय कुमार ने यह भी बताया कि सामाजिक और नैतिक कर्तव्यों के निर्वहन के उद्देश्य से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। साथ ही साथ इस आयोजन की प्रशन्सा करते हुए विद्यार्थीयों का उत्साहवर्धन किया।

डॉ. ए. के श्रीवास्तव (सीईओ, शैक्षणिक एवं विकास) ने कहा कि अट्ठारह से पैसठ वर्ष के लोग यदि अपने जीवन काल में कम से कम 25 बार रक्तदान करेंगे। तो वे 500 लोगों के जीवन को बचा सकते हैं। डॉ. ए. के श्रीवास्तव (सीईओ, शैक्षणिक एवं विकास) ने  कहा  रक्त दान महा दान होता इसलिए समय समय पर राजधानी के अलग अलग स्थानों पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रक्त दान शिविर लगाया जाता है ताकि भविष्य में जरुरतमंदो को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकगण और विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *