कुरुद। नगर पंचायत कुरूद में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के सफल क्रियान्वयन समयसीमा में लक्ष्य की पूर्ति तथा हितग्राहियों को योजना में आ रहे समस्याओं के निराकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रथम चरण में स्वीकृत नगर क्षेत्र के 78 हितग्राहीयों तथा वार्ड पार्षदों को योजना की संपूर्ण जानकारी निकाय के नोडल अधिकारी तथा इससे जुडे हुए वास्तुविद् के द्वारा दी गई। विदित हो कि विगत दिनों हितग्राहियों से अज्ञात मोबाईल काॅल के द्वारा 500 रू. से 1000 रू. की अवैध वसूली किये जाने की शिकायत निकाय को प्राप्त हुई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए न.पं. अध्यक्ष रविकान्त चन्द्राकर ने सभी हितग्राहियों तथा वार्ड पार्षदों की बैठक बुलाये जाने के निर्देश जारी किये थे। कार्यशाला में सभी हितग्राहियों को ऐसे फर्जी काॅल प्राप्त होने पर तत्काल वार्ड पार्षद एव ंनगर पंचायत को सूचना दिये जाने की सलाह दी गई। निर्माण कार्य को वर्षा ऋतु पूर्व समय सीमा में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित कर भुगतान एवं पट्टे के नवीनीकरण तथा लगानी भूमि के डायवर्सन संबंधी प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण संबंधी जानकारी कार्यशाला में दी गई। न.पं. अध्यक्ष रविकान्त चन्द्राकर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें समस्त पात्र आवासहीन परिवार को पक्का मकान बनाकर दिया जाना है। इस योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरहवाही अथवा अवैध वसूली स्वीकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि बहुत जल्द कुरूद शहर के समस्त पात्र आवासहीन परिवारों के पास रहने के लिए पक्का मकान उपलब्ध होगा।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने हितग्राहियों को निर्माण कार्य के अनुसार तत्काल भुगतान कराये जाने की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी को निर्देशित किया। वार्ड पार्षद बीरेन्द्र चन्द्राकर ने पट्टे के नवीनीकरण नहीं होने के कारण हितग्राहियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया जिस पर नोडल अधिकारी ने बताया कि पट्टा नवीनीकरण हेतु निकाय स्तर पर राजस्व विभाग से समन्वय कर कार्यवाही की जा रही है। पार्षद मिथलेश बैस ने लगानी जमीन के कुछ हितग्राहियों द्वारा मकान तोडकर निर्माण प्रारंभ किये जाने पर प्रथम किस्त की राशि जारी करने की मांग की, जिस पर नोडल अधिकारी ने बताया कि नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से लैण्डयूज की जानकारी मंगाई गई है जिसके उपरांत भुगतान संबंधी कार्यवाही की जा सकेगी। मुख्य नगरपालिका अधिकारी चंदन शर्मा ने बताया कि हितग्राहियों से अवैध वसूली संबंधी कोई भी प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ, उन्होने कार्यशाला में उपस्थित वास्तुविद् एवं इंजीनियर को यथासंभव हितग्राहियों की सहायता करते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। अवैध वसूली अथवा फर्जी फोन काॅल की की सूचना निकाय में तत्काल दिये जाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर पार्षद मूलचंद सिन्हा, नेमीचंद बैस, देवव्रत साहू, कंवल सिंह बंजारे सहित उपअभियंता अखिलेश गुप्ता, राजेन्द्र साहू, शत्रुहन निषाद, गिरवर दीवान, वास्तुविद् गौतम साहू समेत आवास योजना के समस्त हितग्राही न.पं. सभाकक्ष में उपस्थित रहे।