Wednesday, December 26, 2018
Home > Chhattisgarh > अब ले सकते है ट्रेन की PNR और रनिंग स्टेटस की जानकारी वॉट्सऐप पर, पढ़े पूरी खबर

अब ले सकते है ट्रेन की PNR और रनिंग स्टेटस की जानकारी वॉट्सऐप पर, पढ़े पूरी खबर

indian railways

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन ट्रेवल वेबसाइट मेक माय ट्रिप के साथ एक करार किया है। जिससे अब किसी ट्रेन का रनिंग स्टेटस और पीएनआर स्टेटस के बारे में वॉट्सऐप पर भी जानकारी हासिल की जा सकेगी। भारतीय रेलवे का मेक माय ट्रिप के साथ साझेदारी का मकसद यात्रियों को उनके पीएनआर स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस और अन्य जानकारियां उनके स्मार्टफोन पर उपलब्ध कराना है। 

ऐसे पता कर सकते हैं ट्रेन का लाइव स्टेटस

वॉट्सऐप पर अपना पीएनआर नंबर और ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक करने के लिए आपको मेक माय ट्रिप के ऑफिशियल वॉट्सऐप नंबर 7349389104 को अपने फोन में सेव करना होगा। साथ ही आपके स्मार्टफोन में वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन भी इंस्टॉल होना चाहिए।

वॉट्सऐप पर मिलेगी जानकारी

मेक माय ट्रिप के नंबर 7349389104 को सेव करने के बाद वॉट्सऐप खोलें और सेव किए कॉन्टैक्ट को सर्च करें। कॉन्टैक्ट को टैप कर चैट विंडो खोलें। ट्रेन का लाइव स्टेट चैक करने के लिए ट्रेन का नंबर भेजें। पीएनआर स्टेटस चैक करने के लिए पीएनआर नंबर को सेंड करें। इसके बाद मेक माय ट्रिप ट्रेन या पीएनआर स्टेटस भेज देगा।

अब तक ये करना होता था

अभी तक ट्रेन का रनिंग स्टेटस जानने या फिर अपने पीएनआर स्टेटस का पता करने के लिए रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर कॉल करना होता है। या फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर पीएनआर देखना होता था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *