Monday, September 17, 2018
Home > Chhattisgarh > फिजियोथैरेपी में दाखिले के लिए अब 25 तक कर सकते हैं आवेदन, नीट के छात्रों को भी  मिलेगा मौका

फिजियोथैरेपी में दाखिले के लिए अब 25 तक कर सकते हैं आवेदन, नीट के छात्रों को भी  मिलेगा मौका

12 सितंबर 2018 भिलाई। फिजियोथैरेपी के फिल्ड में भाग्य आजमाने वाले छात्र अब 25 सितंबर तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तारीख 15 सितंबर थी। जिसे चिकित्सा शिक्षा, छग शासन ने बढ़ा दिया है। छात्रों ने तारीख बढ़ाने की मांग स्वास्थ्य विभाग के कमिश्नर और डायरेक्टर से की थी।

फिजियोथैरेपी के लिए नीट में शामिल हुए छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। फिजियोथैरेपी के लिए प्रदेश में सिर्फ 2 कॉलेजों में 120 सीटें है। एक शासकीय फिजियोथैरेपी कॉलेज रायपुर तो दूसरा अपोलो कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी दुर्ग है। जहां बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। एक्सपर्ट अविनाश कुशवाहा  ने बताया कि,   वर्ष 2018 के लिए छत्तीसगढ़ भौतिक चिकित्सा (फिजियोथेरेपी) स्नातक प्रवेश नियम-2018 में शामिल होने के लिए छात्र आवेदन फार्म वेबसाइट cgdme.co.in से प्राप्त कर सकते हैं। 23 अगस्त से ही यहां अपलोड कर दी गई है।

छात्रों को यहां भेजना होगा आवेदन, जानिए

एक्सपर्ट अविनाश कुशवाहा ने बताया कि, फॉर्म  डाउनलोड कर उसे भरकर आवश्यक दस्तावेजों की स्वसत्यापित छायाप्रति के साथ 25 सितंबर दोपहर 4 बजे तक भेजना होगा। फॉर्म को केवल स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक द्वारा ही शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय, रायपुर, मरही माता मंदिर के सामने, जेल रोड, रायपुर (छ.ग.) को प्रेषित करना होगा। आवेदन के साथ सामान्य व ओबीसी को 1000 रुपए और एसटी-एससी को 500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करना अनिवार्य है। काउंसिलिंग संबंधी जानकारी के‌ लिए आप 8770899607, 877089960, 9039785540 पर संपर्क कर सकते हैं

काउंसिलिंग में शामिल होने लगेंगे ये दस्तावेज

– नीट परीक्षा प्रवेश पत्र।

– नीट परीक्षा अंकसूची।

– कक्षा 10वीं की अंकसूची/जन्म प्रमाण पत्र।

– कक्षा 12वीं की अंकसूची।

– छत्तीसगढ़ राज्य वास्तविक निवासी प्रमाण पत्र।

– छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी जाति प्रमाण पत्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *