Monday, December 3, 2018
Home > Technology > अब गैस सब्सिडी के चक्कर में भटकने का जरूरत नहीं, जाने कैसे मिलेगी राहत

अब गैस सब्सिडी के चक्कर में भटकने का जरूरत नहीं, जाने कैसे मिलेगी राहत

नई दिल्ली। केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के बाद मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना लेकर आई। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को मिट्टी के चूल्हेम से आजादी दिलाने और ‘चेहरे पर चमक’ लाने के उद्देश्य से मुक्त गैस कनेक्शन दिया गया।  इस योजना का लाभ कई परिवारों को मिला है, लेकिन अब भी ऐसे बहुत से परिवार हैं जो सरकार की ओर आश लगाए बैठे हैं।

आपको बता दें कि एक ओर सरकार ने गरीब परिवारों को फ्री में गैस कनेक्शन दिया तो वहीं अमीर परिवारों से अपील किया कि वे गैस पर सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ दें। ताकि इसका लाभ किसी गरीब परिवार को मिल सके। इस पर सूत्रों की माने तो बहुत लोगों ने सब्सिडी का त्याग भी किया।

लेकिन फिर भी जो लोग सब्सिडी का लाभ लेना चाह रहे हैं। उनके लिए एक बड़ी समस्या यह है कि अपनी सब्सिडी की रकम पत करने के चक्कर में ऐसे लोगों का ज्यादातर समय सरकारी दफ्तर या बैंक की चक्कर लगाने में ही निकल जाता है। लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि अब इस परेशानी से जल्द निजात मिल सकता है।

जाने कैसे मिल सकती है सब्सिडी की जानकारी

दरअसल आज आपको एक ऐसी तरकीब बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनी सब्सिडी की रकम की जांच घर बैठे-बैठे ही कर सकते हैं और पता भी लगा सकते हैं कि आपको कितने का सब्सिडी मिला है। इस काम आपके लिए सबसे अधिक मददगार साबित होगा आपका स्मार्टफोन!

— इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन पर www.mylpg.in ओपन करें

— अपने सर्विस प्रोवाइडर (गैस कंपनी) का नाम चुने

— इसके बाद आपसे LPG आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा जाएगा

— जिसके भर कर ok करें, आपकी सब्सिडी की पुरी आपके सामने होगी

यहां आपको बता दें कि अगर आपको मिली सब्सिडी में कुछ समस्या है तो यहां आपको एक फीडबैक का विकल्प मिलता है, जिस पर क्लिक कर आप शिकायत कर सकते हैं, या फिर टोल फ्रि नंबर पर 18002333555 पर फोन कर बात करने के साथ-साथ शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *