Sunday, June 17, 2018
Home > Chhattisgarh > सहकारिता में हर एक व्यक्ति को योगदान देने की जरुररत, बैंकिंग से जुड़ने के कारण लूटने वालों की दुकानें बंद हुई: मंत्री अजय चंद्राकर

सहकारिता में हर एक व्यक्ति को योगदान देने की जरुररत, बैंकिंग से जुड़ने के कारण लूटने वालों की दुकानें बंद हुई: मंत्री अजय चंद्राकर

कुरूद। किसानों की तरक्की ही हमारा प्रमुख ध्येय है, जिसकी समृद्धि के लिए हमारी भाजपा सरकार पूरी निष्ठा के साथ काम कर रही है। दरबा में बैंक का खुलना भी सुविधाओं का विस्तारीकरण ही है ताकि कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर हमारे किसान अधिक सबल हो सके। उक्त बातें प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर ने  बतौर मुख्यातिथि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के 62वीं शाखा का ग्राम दरबा में  शुभारंभ अवसर पर कहा।

शुक्रवार को दोपहर नेशनल हाईवे के किनारें दरबा में साहू समाज, यादव समाज के सामुदायिक भवन में संचालित होने जा रहें जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के 62वीं शाखा का पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। ततपश्चात उन्होनें कार्यालय का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता केन्द्रीय बैंक रायपुर के प्राधिकृत अधिकारी योगेश चन्द्राकर ने की।

मंत्री चंद्राकर ने विशाल सभा को सम्बोधित करते हुए आगे  कहा कि वे बैंक खुलवाने के लिए केवल प्रयत्न किये है। जिसका श्रेय क्षेत्र के सभी किसानों और सहकारिता आंदोलन से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं को जाता है। लेकिन इसकी सार्थकता तभी होगी, जब एक-एक व्यक्ति अपना योगदान सहकारिता में देगें, क्योंकि सहकारिता बिना उद्धार संभव नही है। उन्होंने कहा कि देश के 30 करोड़ लोगों ने बैंक कैसा होता है नही देखा है। आज हिन्दूस्तान में बैंकिग से जुडने के कारण लूटने वालों की दुकानें बंद हो गई है। अकेले कुरूद क्षेत्र में 1 लाख 65 हजार से अधिक जनधन की खाते पहली बार में खोली गई है। विकास की परिभाषा केवल निर्माण कार्य ही नही है। असली विकास तो आर्थिक, सामाजिक और पिछड़ापन से मुक्ति की लड़ाई है। श्री चन्द्राकर ने कहा कि सामाजिक क्षेत्रों में जो बदलाव आ रहा है उसे महसूस करें। यह भाव जनता में जागृत होनी चाहिए। आज का दौर अपनी क्षमता पहचानने का है। दरबा में बैंक के शुभारंभ पर किसानों को बधाई देते हुए उन्होनें बताया कि अब हर प्रकार की ऋण किसानों को यहां से उपलब्ध होगा। जिससे साहूकारों से छुटकारा मिलेगा। उन्होनें सहकारिता में एक-एक व्यक्ति को अपना योगदान देनें अपील की। साथ ही भव्य कार्यालय भवन के लिए आधा एकड़ जमींन आबंटन करनें पंचायत से प्रस्ताव मांगा। 

अध्यक्षीय उदबोधन में प्राधिकृत अधिकारी योगेश चन्द्राकर ने दरबा शाखा  को कुरूद क्षेत्र व जिला के किसान के लिए गौरवशाली बताते हुए कहा कि अब किसानों को साहूकारों से बचानें सहकारी बैंकों की स्थापना किया गया है, ताकि धरती पुत्रों का शोषण ना हो। इसी कड़ी में मंत्री अजय चन्द्राकर के प्रयास से यह शाखा भी खुला। उन्होनें बताया कि प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह ने किसानों की बेहतरी के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करा रहें है। जिससे खाद, बीज से लेकर अन्य बड़े-बड़े ऋण किसानों को मिल रहा है। क्योंकि सरकार की धारणा है कि छत्तीसगढ़ी की पहचान किसानों और धान से है जिनका सम्मान होना चाहिए। सहकारिता आंदोलन के माध्यम से प्रदेश के किसान स्वलबंन बनें इसी प्रयास से कार्य किया जा रहा है। मंत्री चन्द्राकर ने कार्यालय भवन के लिए जमींन की जरूरत बताई। इसके पहलें विशिष्ट अतिथि मार्कफ्रेड के पूर्व उपाध्यक्ष  प्रवीण चन्द्राकर ने बताया कि नवीन शाखा में मड़ेली, जीजामगांव, करगा, दरबा के 16 उपभोक्ता दुकान, 6 खाद गोदान तथा 6 धान उपार्जन केन्द्र सम्मिलित होगी।

जिससे 8162 कृषकों को लाभ मिलेगा। यह शाखा जिला धमतरी में दसवीं शाखा है। राजिम के शाखा प्रबंधक रमेश शर्मा ने बैंक से संबंधित प्रतिवेदन पढ़ा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर जनपद अध्यक्ष पूर्णिमा रामस्वरूप साहू, सभापति गौरव भेसले, जनपद सदस्य श्यामा देवी साहू के अलावा जनपद उपाध्यक्ष छत्रपाल बैस, नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर, उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, भानू चन्द्राकर, गौकरण साहू, चंचल साहू, रामेश्वर चन्द्राकर, दीपक बैस, सुरेश अग्रवाल, तुलेन्द्र साहू, चितरंजन साहू, भोजराज चन्द्राकर, सरपंच हुमन बाई साहू, रामखिलावन साहू, बुधारूराम साहू, एसडीएम प्रेम पटेल, , एसडीओपी रश्मीकांत मिश्रा, , टीआई प्रणाली वैद्य, चैक प्रभारी शांता लकड़ा, सहकारी बैंक के सीईओ एसपी चन्द्राकर, मुख्य पर्यवेक्षक एसआर हरदेल, सहायक प्रबंधक रूद्रप्रताप सिंह गौर, नोडल अधिकारी रवि शर्मा, एआर दीक्षित, जिला प्राधिकृत अधिकारी एसके पांडेय, प्रबंधक श्री नंदा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान व ग्रामवासी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *