Wednesday, June 27, 2018
Home > Chhattisgarh > भिलाई नगर के सबसे बड़े सेक्टर एरिया में मंत्री रमशीला साहू ने की पदयात्रा, हितग्राहियों से जाना योजनाओं का हाल

भिलाई नगर के सबसे बड़े सेक्टर एरिया में मंत्री रमशीला साहू ने की पदयात्रा, हितग्राहियों से जाना योजनाओं का हाल

दुर्ग। भाजपा की जनसम्पर्क यात्रा आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा  क्षेत्र के मरोदा सेक्टर से होते हुए रिसाली सेक्टर, रिसाली गांव से इस्पात नगर पहुंची। महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू के नेतृत्व में भिलाई निगम के अंतर्गत मरोदा सेक्टर के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर जनसम्पर्क पदयात्रा की शुरुआत की। इसके साथ ही गली-गली भ्रमण कर शासन की योजनाओं से लाभ ले रहे हितग्राहियों से मुलाकात की। और लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आग्रह किया। इसके बाद रिसाली सेक्टर, रिसाली गाँव, रिसाली भाठा और इस्पात नगर रिसाली में पदयात्रा की। जहां भ्रमण करते हुए गली-गली में लोगों से आशीर्वाद लेते हुए पदयात्रा की और शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों से मुलाकात की।

वहीं मंत्री रमशीला साहू ने सभा को संबोधित करते हुए शासन की योजनाओं से जनता को अवगत करायी। यहां प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस चूल्हा, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों, पेंशन धारक हितग्राहियों और वार्डों में हो रहे विकास कार्यो की जानकारी दी एवं योजना का लाभ लेने हितग्राहियों से आग्रह की। जिसके बाद रिसाली भाठा में आज की पदयात्रा समाप्त की।

9

इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू के  साथ पूर्व विधायक डॉ. दयाराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, थानुराम साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, ललित चन्द्राकर, मुकेश बेलचंदन, देवेश अग्रवाल, विस्तारक, अनिल साहू, मंडल अध्यक्ष उतई, दिनेश देशमुख, मंडल अध्यक्ष अंजोरा, राजू पाण्डेय, महामंत्री, शंकर यादव, श्री रामकृपाल साहू, एम एल पाठे, यू एस पवार, मोहन बड़े, विष्णु पाठक, अमृत देवांगन, राजूलाल देशमुख, यामिनी हरमुख, उषा साहू, रमा साहू, रूखमणी साहू, मोंगरा देशमुख, ममता शर्मा, लता गेन्ड्रे, सुनील साहू, पूर्व पार्षद, कमलेश हिरवानी, जी राकेश कुमार, अनिल रॉय, पुरेन्द्र साहू, नवीन सिन्हा, सोनुराम सिंह, पिंकी रॉय, नीरज डोंगरे, पवन पवार, शैलेश साहू, शैलेश पाण्डेय, गंगाराम चौबे, परमेश्वर महिलांग, हेमंत रॉय, बल्लू शर्मा, शशिकांत सिंह, सन्नी सिंह, भगवती साहू, अखिलेश यादव, सावित्री पाण्डेय,  दुर्गेश सहित वार्डवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *