Tuesday, March 20, 2018
Home > Chhattisgarh > कांग्रेस के आरोप पर बोले मंत्री महेश गागड़ा, तेंदूपत्ता बोनस तिहार में उमड़ा जनसैलाब से भूपेश बघेल और कांग्रेस बौखला गई है..

कांग्रेस के आरोप पर बोले मंत्री महेश गागड़ा, तेंदूपत्ता बोनस तिहार में उमड़ा जनसैलाब से भूपेश बघेल और कांग्रेस बौखला गई है..

Tandrupta Bonus Tihar Minister forest mahesh gagda

रायपुर। वन मंत्री महेश गागड़ा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के आरोपों को साफ खारिज किया है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल का आरोप अनर्गल और सनसनी फैलाने के सिवा कुछ भी नहीं है। तेंदूपत्ता बोनस तिहार में उमड़ा जनसैलाब से कांग्रेस और भूपेश बघेल बौखला गए है। वहीं आदिवासी तथा तेंदूपत्ता संग्राहक 2016 के बोनस मिलने से डॉ. रमन सिंह की सरकार और भाजपा के प्रति सकारात्मक रवैया से भूपेश बघेल और कांग्रेस में बेचैनी हो गई है। जिसके कारण इस तरह का मनगढ़त आरोप लगा रहे हैं।

मंत्री महेश गागड़ा ने बताया कि साल 2017 का बोनस सरकार द्वारा लगभग 500 करोड़ वितरण की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। जिसमें संग्राहक परिवार में उत्साह का माहौल है। और इस साल तेंदूपत्ता 2500 रुपए  मानक बोरा की दर से खरीदी होगी। बढ़े हुए दाम के कारण भी तेंदूपत्ता संग्राहक में खुशी की लहर है। इस साल अनुमानित 17 लाख बोरा का संग्रहण करने का लक्ष्य है। जिसमें खरीदी के बाद 425 करोड़ रुपए और अभी भुगतान किया जाना बाकी है जिसके कारण कांग्रेस बौखलाई हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *