Monday, March 19, 2018
Home > Chhattisgarh > मंत्री अजय चंद्राकर की जनसंपर्क यात्रा पांचवें दिन भी जारी, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

मंत्री अजय चंद्राकर की जनसंपर्क यात्रा पांचवें दिन भी जारी, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

कुरुद। पार्टी हाई कमान के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में जनसंपर्क पदयात्रा निकालकर ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे है। पिछले चार दिनों से पदयात्रा कुरूद विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही है। जिसमें प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर भी सम्मिलित हो रहे हैं। इस पदयात्रा में ग्रामीण जिस तरह से अपने प्रिय नेता का ऐतिहासिक स्वागत, अभिनंदन कर रहे हेै। जिसका लाभ भाजपा को होने वाले विधानसभा चुनाव में मिलना स्पष्ट नजर आ रहा है। लेकिन जिन ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का ग्राफ धीमा है उसमें भी तेजी आने की संभावना बताई जा रही है। जो लोग किसी कारणवश इसका लाभ नहीं ले सके हैं, या जो व्यक्ति पंचायत मंत्री से रूबरू नहीं हुए हैं, ऐसे लोगों को भी उनका सानिध्य प्राप्त होगा। लगातार पदयात्रा में भारी संख्या में भाजपा के नेतागण अपने लाड़ले मंत्री, विधायक अजय चंद्राकर के नेतृत्व में पूरे जोशोखरोश के साथ इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। जनसंपर्क यात्रा कुरूद क्षेत्र में अब तक जिन-जिन गांवों से होकर गुजरी है वहां के ग्रामीणों ने विकास पुरूष का फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया है। स्वागत देख मंत्री अजय भी काफी भावविभोर हैं।

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि उनकी हर जायज मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जायेगा। जनसंपर्क पदयात्रा का आगाज 11 मार्च से जारी किया गया है जो लगातार समूचे विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर समाप्त होगा। भाजपा समर्थित विधायकों के द्वारा अपने क्षेत्रों में यह यात्राएं निरंतर जारी है। जहां तक विधानसभा क्षेत्र कुरूद की बात है, तो वहां पदयात्रा की कोई जरूरत नहीं थी, क्योंकि प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने वर्ष 1998 से इस क्षेत्र के विकास के लिये कांग्रेसी शासन काल के समय से लगातार परिश्रम किया है। यह अलग बात है कि उस वक्त प्रदेश में गैर भाजपा सरकार थी और इनकी योजनाओं को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका था। लेकिन 2003 के चुनाव में जब छत्तीसगढ़ के पृथक होने के पश्चात प्रथम विधानसभा चुनाव हुआ तो उसमें अजय चंद्राकर को क्षेत्र की जनता ने जो आशीर्वाद दिया उसके कृतज्ञतावश उन्होंने समूचे कुरूद विस क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी। उन पर क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास किया था उस विश्वास से ऊपर उठकर श्री चंद्राकर ने कुरूद विस क्षेत्र के प्रत्येक गांव में कुछ न कुछ विकास कार्य कराया है। यही कारण है कि क्षेत्र की जनता आज इन्हें विकास पुरूष के नाम से जानती है।

मंत्री चंद्राकर ने कुरूद विस क्षेत्र के प्रत्येक गांवों की समस्याओं को जाना और उन गांवों में उनकी जरूरत के हिसाब से करोड़ों रूपये के विकास कार्य की सौगात दी। पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ साथ प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी इन्होंने अनेक कार्यालय स्थापित कराकर सिर्फ विकास ही विकास कराया है। यह अलग बात थी कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा मिथ्या प्रचार कर इन्हें 2008 में शिकस्त दी गई थी। इसके बाद भी इन्होंने अपनी विकास यात्रा जारी रखी। वर्ष 2014 के विस चुनाव में कुरूद विस क्षेत्र की जनता ने अजय चंद्राकर के सोच को अपने दिल में बिठाते हुए उसका आंकलन किया। क्षेत्र की जनता को सिवाय राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के आरोप-प्रत्यारोप के जो विकास अजय चंद्राकर ने 2003 से 2008 तक कराये, इसके बाद से गैर भाजपा विधायक के बनने से उस पर विराम सा लग गया और पांच साल छोटे-मोटे कार्य को छोड़कर कोई बड़े कार्य इस विस क्षेत्र में नहीं हुआ। इससे भी क्षेत्र की जनता दुखी होकर वर्ष 2014 का इंतजार कर रही थी और वह दिन भी आया जब अजय चंद्राकर पुन: कुरूद विस क्षेत्र के प्रत्याशी घोषित किये गए।

मंत्री चंद्राकर ने कहा कि दिल में विकास की जो आग जल रही थी उसे लेकर क्षेत्र के मतदाताओं ने उन्हें प्रदेश में सबसे ज्यादा वोट देकर जिताने का एक।रिकॉर्ड कायम किया और  27717 वोट से विजयश्री दिलाते हुए उन्हें एक बार फिर अपने क्षेत्र के विकास के लिये छग विस में प्रवेश दिलवाया और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उन्हें अपने मंत्रिमंडल में स्थान देकर न सिर्फ कुरूद बल्कि जिला धमतरी के विकास के लिये उन्हें मानो अधिकृत कर दिया। मंत्री बनने के बाद कुरूद क्षेत्र यह लाड़ले सपूत ने फिर से विकास कार्य प्रारंभ करवाये। कुरूद विस क्षेत्र में करोड़ों, अरबों के काम स्वीकृत कराये। आज कुरूद विस क्षेत्र में जो विकास की गंगा बह रही है उसका श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री को तो जाता ही है, लेकिन साथ ही अजय चंद्राकर को भी इसका श्रेय जाता है क्योंकि इन्होंने लगातार इस क्षेत्र में आकर प्रत्येक गांव का दौरा किया और वहां की समस्याओं के निराकरण के साथ साथ ग्राम स्तर के लोगों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

आज कुरूद क्षेत्र की जनता अपने लाड़ले विधायक को पुन: एक बार टिकिट मिलने पर जिताने का संकल्प ले चुके हैं। संगठन के आला पदाधिकारियों के आदेशानुसार समूचे क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क पदयात्रा निकाली जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य आला पदाधिकारियों के मंसूबों को पूरा करना है और प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बनाना है। इस कार्य में जिले के समस्त भाजपाई मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं। हालांकि कुरूद विस क्षेत्र के विकास को देखते हुए कुरूद क्षेत्र के मतदाता कभी भी अपने लाड़ले और सक्रिय नेता को नजरअंदाज नहीं कर सकते और जिन्होंने संकल्प ले लिया है कि अजय चंद्राकर को पुन: जिताना है तो ऐसे में यह पदयात्रा मील का पत्थर साबित होगी योंकि इस।पदयात्रा को निकालने में एक ओर जहां संगठन के आला पदाधिकारियों का आदेश का पालन हो रहा है वहीं दूसरी ओर भाजपा की इस जनसंपर्क पदयात्रा के माध्यम से कोई भी ग्राम या ग्रामवासी अपने क्षेत्र की समस्या को इस यात्रा में शामिल नेताओं को बताकर उसकी पूर्ति करवा सकता है। यह स्थिति बहुत कम ही नजर आयेगी क्योंकि ऐसा कोई गांव नहीं है जहां विकास की बयार न बही हो। पदयात्रा में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री इसलिये आ रहे हैं कि कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन हो सके और वैसे भी आज की स्थिति में श्री चंद्राकर क्षेत्र के लाड़ले सपूत बन चुके हैं।

उन्होंने भी इस यात्रा में शामिल होकर यह देखने की जरूरत महसूस की कि आखिर उनके द्वारा स्वीकृत कराये गये विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों की या दशा है। इस तरह से यह यात्रा पूरी तरह से कुरूद क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ निकाली जा रही है और विस क्षेत्र कुरूद के मतदाता बेहद प्रसन्न होकर पदयात्रियों का जगह जगह अभूतपूर्व स्वागत कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *