धमतरी। विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत आज जिला स्तरीय महा रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर थे। जिला स्तरीय महा रोजगार उत्सव कार्य्रकम में मंत्री अजय चंद्राकर ने 1520 कुल हितग्राहियों को जॉब ऑफर लेटर का वितरण किया गया। इस दौरान कम्यूटर प्रशिक्षण और किट वितरण किए गए। साथ ही सिक्यूरिटी गार्ड प्रशिक्षण एवं किट बांटे गए। महा रोजगार उत्सव में लगे 15 अलग-अलग स्टॉलों का भी मंत्री चंद्राकर ने निरीक्षण किया। इसमें कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र, बैंक, लाइसेंस से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें से कुल 50 हितग्राही लाइसेंस के लिए आवेदन दिए है।
इस कार्यक्रम में आदिवासी युवक और युवतियों के लिए प्रशिक्षण काउंसलिंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। इस कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में करीब 3050 हितग्राही उपस्थित थे।
इसके पूर्व मई 2018 में पूरे माह रोजगार मेला का आयोजन किया गया था। जिसमें अलग-अलग दिवस पर विभिन्न सेक्टरों में नौकरी के लिए इंटरव्यू किया गया। जिसमें कुल 50 से अधिक कंपनियों ने करीब 5 हजार वैंकेसी के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया गया था। वहीं जिले के कौशल प्राप्त लगभग 4500 हितग्राही उपस्थित हुए जिसमें से 1520 हितग्राहियो का नौकरी मिली है।
इसमें 50 से ऐसे बेरोजगार है जिन्हें 2 लाख रुपए प्रति साल के जॉब के ऑफऱ मिले है। वहीं बाकी सभी को न्यूनतम 6 हजार रुपए मसिक वेतन के हिसाब में नौकरी प्राप्त हुई है।