Sunday, November 4, 2018
Home > Chhattisgarh > मेजर जनरल को कोर्ट में पेश होने का आदेश, NCC महिला कैडेट्स को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप

मेजर जनरल को कोर्ट में पेश होने का आदेश, NCC महिला कैडेट्स को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप

नई दिल्ली। सेना ने वडोदरा में एक मेजर जनरल के खिलाफ पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं, जिस पर कथित रूप से नेशनल कैडेट कोड की लड़कियों को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने का आरोप है। मेजर के खिलाफ यह आरोप गुजरात में अपने ऑफिस जुड़ा है, लेकिन फिलहाल उसकी ड्यूटी किसी दूसरे राज्य में लगी हुई है। एनसीसी के सीनियर विंग के लड़की के साथ अनुचित आचरण के आरोपों के अलावा, मेजर पर भी वित्तीय अप्रासंगिकता का आरोप लगाया गया है।

इंग्लिश डेली इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मेजर की सुनवाई में लेफ्टिनेंट जनरल आर एस सलारिया, आर्टिलरी स्कूल के कमांडेंट और दो अन्य सीनियर अधिकारी होंगे। इसके अलावा इस सुनवाई में कर्नल रैंक की एक महिला भी शामिल होंगी।

कोर्ट के मुताबिक, महिला कैडेट्स द्वारा शिकायतों के बाद मेजर पर कार्रवाई की गई। कई लड़कियों का आरोप था कि मेजर ने उनसे फोन नंबर लेकर उनसे कॉन्टेक्ट किया और उसके बाद में वॉट्सएप और टैक्स्ट के जरिए अश्लील मैसेज भेजे। कोर्ट ने इस केस में सभी मोबाइल नंबरों को और गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म में जो भी स्टोर हुए हैं उन सभी वॉट्सएप मैसेज और दूसरे कंटेंट्स को एक्सेस करने के लिए कहा है।

सेना मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि मामले में जांच का आदेश दिया गया है। मेजर जनरल की प्रतिक्रिया के बारे में सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह (मेजर) कह रहे हैं कि उनके मोबाइल से छेड़छाड़ हुई है और किसी दूसरे ने इस प्रकार की हरकत की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *