जगदलपुर। संत कबीर दास जी की जयंती पर प्रदेश भर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कबीरदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप जगदलपुर पहुंचे।
मंत्री केदार कश्यपल ने कहा कि आज सम्पूर्ण समाज के लोग कबीर दास जी के संदेशों को निचले स्तर तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। ये समाज के लिये बहुत अच्छी बात है। कबीर दास जी ने मानव समाज को एकता का संदेश दिया। ऐसे महापुरुष के विचार अगर हम अपने जीवन मे उतारेंगे तो हमें सदमार्ग मिलेगा। उक्त आशय के विचार आज जगदलपुर में स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने विहंगम योग के कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये।
मंत्री ने उपस्थित श्रदालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सूत गूथने वाले परिवार में जन्मे कबीर दास जी ने समाज को एकता के एक सूत्र में पिरोया। और हम सभी के लिये उनके दिए सन्देश आज भी प्रासंगिक है। आप सभी समाज को रोशनी दिखाने का कार्य कर रहे हैं।
विहंगम योग समाज अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिये पूरी मेहनत और लगन से आगे बढ़ रहा है। आप समाज को जागरूक करने के लिये जितना कार्य कर रहे हैं वो तारीफ के काबिल है, आप व्यक्तित्व निर्माण का कार्य कर रहें हैं। जो समाज को सही दिशा में ले जाएगा।
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कर्म को पूजा मानकर आप जिस रास्ते मे सफलता से आगे बढ़ रहे हैं उस भाव से आगे बढ़ते रहें। मैं आपकी मेहनत और लगन को सलाम करता हूँ । कार्यक्रम में मंत्री जी ने सत्संग भवन के लिये आवश्यक राशि देने की घोषणा की ।
इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय, मनोहर तिवारी सहित समाज के महत्वपूर्ण लोग भी उपस्थित थे।