कुरूद। ‘खेलेगा भारत खेलेगा कुरूद’ की परिकल्पना को साकार करने के साथ-साथ कुरूद विधानसभा क्षेत्र में भाईचारा आपसी संबंधो को मजबूत करने के लिए कमल कप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 07 फरवरी से 14 फरवरी को कुरूद क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर के मार्गदर्शन में फ्रेंड्स क्लब कुरूद द्वारा किया जा रहा है। क्षेत्र में पहली बार इस तरह की कबड्डी प्रतियोगिता अंतरर्राष्ट्रीय मैट पर आयोजित होने से इलाके के लोगों में काफी खुशी देखी जा सकती है। जिसमें खिलाड़ी अपनी प्रतिभा एवं खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकेंगे। जिसकी तैयारियां वृहद स्तर पर की गई है। इसके लिए आज कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर निरिक्षण करने पहुंचे थे। इस मैच में कुरूद विधानसभा क्षेत्र की 160 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें लगभग 2000 खिलाड़ी शामिल होगें।
आपको बता दें मैट में दुधिया रोशनी में इंडोर स्टेडियम के मैदान में खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर धमतरी डॉ. सीआर प्रसन्ना करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष कबड्डी संघ निरंजन सिन्हा, जिला पंचायत धमतरी अध्यक्ष रघुनंदन साहु, नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष पुर्णिमा साहु,समाज कल्याण बोर्ड सदस्य ज्योति चंद्राकर होंगे।
कमल कप विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम कुरूद में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विधानसभा कुरूद के अंतर्गत आने वाले 160 गांवों की कबड्डी टीमें हिस्सा लेगी। अंतर्राष्ट्रीय नियमों पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 50 हजार और कमल कप उपविजेता को 30 हजार रुपए एवं स्मृति चिन्ह, तृतीय पंद्रह हजार रूपए के साथ स्मृति चिन्ह और सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी को पांच हजार रूपए, बेस्ट कैचर को तीन हजार रुपए, बेस्ट रेडर को तीन हजार रुपये, बेस्ट दर्शक को एक हजार रुपये प्रदान किया जाएगा। यह प्रतियोगिता कबड्डी मैट पर खेली जाएगी। प्रत्येक टीम में केवल 10 सदस्य होंगे। आयोजन समिति द्वारा प्रदत्त कीट को पहनकर मैच खेला जाएगा। एक गांव से केवल एक ही टीम प्रतिभागी होगी व उसी गांव के खिलाड़ी होना आवश्यक है। प्रत्येक टीम को सांत्वना पुरस्कार कमल कप प्रदान किया जाएगा।
शुभारंभ मैच नेतादल और अधिकारी दल के बीच
शुभारंभ मैच नेतादल और अधिकारी दल के बीच खेला जाएगा। जिसमें कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर, प्रदेश मंत्री भाजपा निरंजन सिन्हा, प्रदेश कार्यकारिणी शिवप्रताप ठाकुर, जिलाध्यक्ष जगदीश रामु रोहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, जिला उपाध्यक्ष भीम साहू, पूर्व खिलाड़ी विजय शंकर शुक्ला और कलेक्टर डॉ.सी.आर.प्रसन्ना, वन मंडलाधिकारी अमिताभ बाजपेयी, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंग, सी.ई.ओ डॉ.गौरव सिंह, अपर कलेक्टर ए.आर.ओगरे, SDM धमतरी सी.डी.वर्मा, SDM कुरुद प्रेम पटेल के बीच 7 फरवरी यानी कल समय शाम 5 बजे खेला जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के विनोद गोस्वामी, भूपेन्द्र चंद्राकर, दीपक चंद्राकर, कुलेश्वर सिन्हा, जितेन्द्र चंद्राकर, राजकुमार रात्रे, हरीश देवांगन,कमलेश शर्मा, राघवेन्द्र सोनी, विरेन्द्र बैस, गोरख देवांगन, भारत साहू, जितेन्द्र परमार, प्रभात बैस, गावस्कर साहू, नीलेश मिश्रा, दौलत निर्मलकर, आशीष टीकम कटारिया, प्रशांत शुक्ला, अनुराग चन्द्राकर, कमलेश चंद्राकर सहित फ्रेड्स क्लब के सदस्य जोर शोर से जुटे हुए है।