रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह सियासी माहौल गर्म रहा। नक्सल मुद्दा हो या यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैरोज खान पर यौन शौषण का आरोप का मुद्दा, किसानों की कर्ज माफी हो, या फिर युवाओं को नौकरी, महिलाओं और मजदूरों के इन तमाम मुद्दों पर विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों तरफ हंगामा होता रहा है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी के दिग्गज नेता और हजारों कार्यकर्ताओँ के साथ आज विधानसभा का घेराव करने निकले। इस दौरान नजारा देखने लायक था। दरअसल मरवाही विधायक अमित जोगी, पूर्व विधायक धर्मजीत सिंह, जोगी परिवार की बहू ऋचा जोगी, विधायक राजेंद्र राय, विधायक सियाराम कौशिक के नेतृत्व में आज हज़ारों कार्यकर्ताओ ने आज किसानों के 2100 रुपये समर्थन मूल्य, पूर्ण ऋण माफी, छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में 90% आरक्षण एवं महिलाओं के हित में राज्य में पूर्ण शराबबंदी,चिट फंड कंपनियों में डूबे हज़ारों कऱोड रूपये वापस करने एवं गैर आबादी की काबिज भूमि को आबादी घोषित कर सभी को पट्टे देने सहित विभिन्न जनहित की मांगों को लेकर रमन सरकार को सत्ता से साफ करने विधानसभा घेराव कर निर्णायक जंगी प्रदर्शन किया।
अमित जोगी ने विधान सभा घेराव में हुंकार भरते हुए कहा की दोनो राष्ट्रीय पार्टियाँ विधानसभा में मिली हुई है। जनता की आवाज़ को मिलकर दबा रही है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस का रमन सिंह सत्ता छोड़ो विधानसभा घेराव में ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा। एवं छत्तीसगढ़ के लोगों ने इन 15 सालों में रमन सिंह के तीन रूप देखे है पहला भ्रमण सिंह विदेश घूमते रहते है, दूसरा दमन सिंग, और तीसरा कमीसन सिंह। छत्तीसगढ़ में एक भी फ़ैक्टरी नहीं खोली बल्कि युवाओं को बेरोज़गार बनाने की फ़ैक्टरी ज़रूर खोली है।
धरमजीत सिंह ने रमन सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया और इस चुनाव में जोगी सरकार बनाने की बात कही। ओमप्रकाश देवांगन, योगेश तिवारी, विनोद तिवारी, राजनांदगांव जिलाध्यक्ष मेहुल मारू, समीर अहमद जीतू ठाकुर,कुबेर वैष्णव,नवीन अग्रवाल समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।
जिसमे 19353 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों को पुलिस ने बल पूर्व गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान घंटों जमकर पुलिस से झूमाझटकी और लाठीचार्ज भी हुई। गिरफ्तारी की पुष्टि रायपुर राजस्व अधिकारी और ASP प्रफुल्ल ठाकुर पुष्टि की है।