Wednesday, August 22, 2018
Home > Job > Job Updates : उत्तर प्रदेश सरकार इस विभाग में निकालने जा रही है 1,62,00 पदों पर भर्तियां

Job Updates : उत्तर प्रदेश सरकार इस विभाग में निकालने जा रही है 1,62,00 पदों पर भर्तियां

Job Updates: Uttar Pradesh Government is going to extract 1,62,00 posts in this department.

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते कुछ समय में अलग-अलग विभाग में बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसी क्रम में अब यूपी सरकार पुलिस विभाग में खाली डेढ़ लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां लाने की तैयारी में है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम युवाओं को नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Job Updates: Uttar Pradesh Government is going to extract 1,62,00 posts in this department.

सीएम योगी ने कहा कि हम आने वाले समय में राज्य में पुलिस के खाली 1,60,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इन सभी पदों को बगैर किसी भेदभाग के भरा जाएगा। इन पदों को भरने के दौरान किसी भी तरह का भ्रष्टाचार करने वाले को नहीं छोड़ा जाएगा।  गौरतलब है कि पिछले कुछ सप्ताह में शिक्षक और पुलिस के लिए करीब एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली जा चुकी हैं।

शिक्षक पदों पर भी भर्ती

यूपी सरकार ने कुछ दिन पहले ही शिक्षक के 68 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक आवेदकों से इन पदों के लिए जल्द आवेदन करने को कहा गया है। खास बात यह है कि यह सभी भर्तियां जिले के आधार पर निकाली गई हैं।

पुलिस के पद पर भी निकली हैं भर्तियां

राज्य सरकार ने यूपी पुलिस में भी 41 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं। यह भर्तियां कुछ दिन पहले ही निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *