शाहजहांपुर। चीन सीमा पर तैनात एक सैनिक पैट्रोलिंग के दौरान शहीद हो गया। शहीद जवान शाहजहांपुर का रहने वाला था। शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान डीएम और एसपी सहित सेना के अफसर मौजूद रहे। फिलहाल जिला प्रशासन ने शहीद के नाम से एक शहीद द्वार बनवाने की घोषणा की गई है।
चीन सीमा पर था तैनात
दरअसल थाना खुटार के पनौती खुर्द का रहने वाला सैनित गुरूजीत सिंह पिथौरागढ़ जिले मे चीन सीमा पर तैनात था। सैन्य अफसरों की मानें तो चीन सीमा पर पैट्रोलिंग के दौरान सैनिक एक पहाड़ी से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जैसे ही सैनिक के शहीद होने की खबर उनके परिवार वालों को मिली तो घर मे कोहराम मच गया।
शनिवार को पहुंचा शव
शनिवार को सैनिक का पार्थिव शरीर उसके घर पहुंचा। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए इलाके के लोग उमड़ पड़े। शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि देने के लिए डीएम और एसपी सहित सेना के अफसर भी मौजूद रहे। इस दौरान शहीद सैनिक को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बेटे पर है गर्व
शहीद सैनिक के पिता बलवीर सिंह ने कहा कि उनको अपने बेटे पर गर्व है। क्योंकि वह देश के लिए शहीद हुआ है। उनका एक बेटा और है अगर वह भी देश के लिए शहीद हो जाए तो इससे ज्यादा गर्व की बात कोई और नहीं हो सकती।
सैन्य सम्मान से किया गया अंतिम संस्कार
कर्नल हेमगिरी जिला सैनिक कल्याण अधीकारी ने बताया कि सूचना के मुताबिक चीन सीमा पर रूटीन पैट्रोलिंग के दौरान पहाड़ से एक गहरी खाई मे जवान गूरूजीत सिंह गिर गए। जिससे वह शहीद हो गए। उनके पार्थिव शरीर को उनके घर लाकर पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है। सेना के जवान शहीद सैनिक के परिवार के साथ है।