Monday, May 28, 2018
Home > Chhattisgarh > Video: संविलियन संकल्प सभा के बाद अब शिक्षाकर्मी जल्द निकालेंगे संविलियन यात्रा, मोर्चा संचालकों की जल्द होगी बैठक

Video: संविलियन संकल्प सभा के बाद अब शिक्षाकर्मी जल्द निकालेंगे संविलियन यात्रा, मोर्चा संचालकों की जल्द होगी बैठक

after-the-sovilian-sankalp-tour-the-educationists-will-soon-get-the-sovilian-tour-will-soon-be-the-meeting-of-the-front-operators

रायपुर। आज पूरे प्रदेश में शिक्षाकर्मियों ने संविलियन संकल्प सभा का आयोजन किया गया। अब शिक्षाकर्मी विधानसभा स्तरीय संविलियन संकल्प सभा के बाद प्रदेश भर में संविलियन यात्रा निकालने जा रही है। प्रदेश भर के शिक्षाकर्मी शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के बैनर तले आज सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में संविलियन संकल्प सभा का आयोजन किया। सभी ने संविलियन होने तक मोर्चा की हर लड़ाई में साथ रहने, देश को विश्व गुरु बनाने में योगदान देने और मतदाता जागरण करने का संकल्प लिया।

मोर्चा के प्रदेश संचालक केदार जैन ने आज रायपुर के आशीर्वाद भवन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संविलियन संकल्प के बाद संविलियन यात्रा प्रदेश भर में निकालेंगे। मोर्चा के पांचों संचालक पांचो दिशाओं से यात्रा निकालकर एक तिथि को रायपुर में प्रदेश के 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मी एकत्रित होकर संविलियन वादा निभाओ सम्मलेन किया जाएगा। इसके लिए अभी तारीख का एलान नहीं किया गया है। वहीं मोर्चा की प्रांतीय बैठक की तिथि की घोषणा पांचों संचालक से बातकर की जाएगी। केदार जैन ने कहा अब मुख्यमंत्री जी को देरी किए बिना संविलियन की घोषणा कर देना चाहिए।

गौरतलब है कि प्रदेश के सभी 90 विधानसभा में आयोजित हो रही संकल्प सभा में यूं तो संकल्प सरकार पर सीधे तौर पर राजनीतिक वार नहीं है, लेकिन दूसरे और तीसरे संकल्प में शिक्षाकर्मियों ने ना कहते हुए भी सारी बातें कह दी गयी है। आज घड़ी चौक स्थित शिक्षाकर्मियों की संकल्प सभा आयोजित की गई। आज की सभा में तीन शपथ शिक्षाकर्मी ने लिया हैं। पहले संकल्प में शिक्षाकर्मी अपने दायित्वों और जिम्मेदारियों का संकल्प लिया। लेकिन खास संकल्प दूसरा और तीसरा है। दूसरे संकल्प में शिक्षाकर्मी आज शपथ ले रहे हैं कि “देश और राज्य में सुदढ़ लोकतंत्र और उत्तरदायी सरकार की स्थापना के लिए सपरिवार अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करूंगा और अपने मित्र, रिश्तेदार व आम जनसमुदाय को भी जागरूक करूंगा”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *