कोरबा। कल्मीडुग्गु पारा का रहने वाला दिनेश कुमार जिसे हर वक़्त नशे में रहने का आदत थी उसने फांसी लगा के आत्महत्या कर ली हैं। बताया जाता हैं की उसके आदत से सभी परेशान थे। दिनेश नशा करने के बाद मोहल्ले में जमकर उत्पात मचाता था। कभी मोहल्ले का बिजली का तार काट देना तो कभी ट्रांसफर्मर को नुक्सान पहुँचाना। कल रात भी वो नशे के हालत में था जब घर पहुँचा तो फिर से बिजली के तारो को काटने लगा। घरवालो ने उसे ऐसा करने की मना किया तो नशे में सुधबुध खो चुके दिनेश ने उनपर ही हमला करने की कोशिश की। उसके उत्पाती रवैय्ये से परेशान पिता उसे धमकाते हुए सीधे पुलिस को सूचना देने थाने आ गए। जिसके बाद पुलिस बाबूलाल के साथ दिनेश को काबू करने मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दिनेश घर के कमरे में ही फांसी पर झूल चुका था। पुलिस ने उसके शव को नीचे उतारा और फिर रात में ही जिला अस्पताल रवाना किया। मृतक के पिता ने बताया की दिनेश पंचर जोड़ने वाले सुलेशन का नशा किया करता था जिसके बाद वह बहुत ही अजीब हरकत करता था। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज़ करते हुए इसकी तहकीकात शुरू कर दी हैं।