Wednesday, June 27, 2018
Home > Chhattisgarh > इंटरव्यू लेने के बाद अमेरिका ने छत्तीसगढ़ के इन दो भाजपा नेताओं को वीजा देने से किया इंकार, भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे न्यूजर्सी

इंटरव्यू लेने के बाद अमेरिका ने छत्तीसगढ़ के इन दो भाजपा नेताओं को वीजा देने से किया इंकार, भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे न्यूजर्सी

रायपुर। ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिका ने छत्तीसगढ़ भाजपा किसान मोर्चा के गौरीशंकर श्रीवास और सोमेश पांडे को वीजा देने से इनकार कर दिया है। ये दोनों नेता सोमवार को ही राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। जहां आज अमेरिकी कौन्सुलेट ने उनका इंटरव्यू लेने के बाद उन्हें वीजा देने से मनाही कर दी।

दरअसल ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के तत्वाधान में 1 जुलाई को अमेरिका के न्यूजर्सी के राबर्ट पैलेस में सम्मेलन औऱ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम है। यह आयोजन अमेरिका में निवासरत उन अप्रवासीय भारतीयों के लिए है। जिनका सीधा संबंध छत्तीसगढ़ से हो। उनके साथ छत्तीसगढ़वासियों का परस्पर सहयोग व संवाद मजबूत हो, इसे दृष्टिगत रखते हुए अमेरिका में आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशमंत्री गौरीशंकर श्रीवास, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ छग के सदस्य ललित सिंघानिया, भाजपा छत्तीसगढ़ विदेश संपर्क विभाग के समन्वयक सोमेश चंद्र पाण्डेय व प्रकाश लोधा को शामिल होना था। लेकिन अब चूंकि गौरीशंकर श्रीवास और सोमेश चंद्र पाण्डेय को अमेरिका ने वीजा देने से इनकार कर दिया है इसलिए वे अब इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *