Tuesday, April 10, 2018
Home > Technology > Google के ‘बुलेटिन’ एप्प से कोई भी बन सकता है ‘पत्रकार’, जाने कैसे होगा संभव

Google के ‘बुलेटिन’ एप्प से कोई भी बन सकता है ‘पत्रकार’, जाने कैसे होगा संभव

Google's 'bulletin' app can become 'journalist', how will it be possible

नई दिल्ली। गूगल तकनीकी की दुनिया मे कुछ न कुछ नया करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। जिसका नया आपके सामने गूगल बुलेटिन एप्प के रुप मे देखने को मिलेगी। ‘Bulletin’ नाम के इस एप्प के जरिए कोई भी व्यक्ति लोकल खबरों की रिपोर्टिंग कर सकेगा और उन्हें पब्लिश भी कर सकेगा।

यानि कि इस एप्प के आने से अब कोई भी व्यक्ति एक पत्रकार की तरह काम कर सकेगा। इस एप्प के जरिए दुनिया की यह दिग्गज टेक कंपनी अपनी लोकल कवरेज को बढ़ाना चाहती है। गूगल अपने इस एप्प के जरिए सोशल मीडिया के दिग्गजों जैसे कि फेसबुक और स्नैपचैट को टक्कर देने का इरादा रखती है।

गूगल ने जारी एक बयान में कहा कि, ‘यदि आप फोटो क्लिक कर सकते हैं और मैसेज भेज सकते हैं तो आप एक ‘बुलेटिन’ स्टोरी आराम से क्रिएट कर सकते हैं। यह एक फ्री और काफी लाइट एप्प है। इसमें आप फोटो, विडियो और टेक्स्ट के माध्यम से अपनी खबरों या अन्य चीजों को सीधे यहां पोस्ट कर पाएंगे। इसके लिए आपको कोई ब्लॉग आ वेबसाइट बनाने की भी जरूरत नहीं होगी। यह एप्प आपके द्वारा आपकी और आपके समाज की खबरें देने के लिए है। इस एप्प को उन खबरों के लिए तैयार किया गया है, जो वेब पर नहीं आ पा रही हैं।’

यूजर्स इस एप्प के जरिए अपनी स्टोरीज को रियल टाइम में फोटो और वीडियो के साथ पोस्ट कर सकते हैं। इस एप्प की टेस्टिंग फिलहाल कैलिफॉर्निया, नैशविले और ऑकलैंड जैसे सीमित इलाकों में की जा रही है, यानी कि फिलहाल यहीं के यूजर्स इस एप्प का इस्तेमाल कर पाएंगे।

गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस एप्प की मदद से लोग किसी भी वक्त दुनिया को बता सकेंगे कि उनके आसपास क्या घटित हो रहा है। हालांकि अभी भारत में इस एप्प के लॉन्च होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ऐसा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *