Tuesday, July 10, 2018
Home > Chhattisgarh > CA ब्रांच भिलाई का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल कल होंगे शामिल

CA ब्रांच भिलाई का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल कल होंगे शामिल

दुर्ग। भिलाई के ICAI भवन सिविक सेंटर में 2 जून से 3 जून तक सीए ब्रांच भिलाई का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। लगातार दूसरे वर्ष आयोजित हो रहे इस अधिवेशन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 03 जून को भिलाई आ रहे हैं। जहां जीएसटी और आयकर के अन्य प्रावधानों के विशेष जानकार अपने अनुभव साझा करेंगे। जिसमें जीएसटी कानून की बारिकीयों के साथ-साथ ऑडिट के दौरान किन बातों का विशेष ध्यान रखना है? इस पर चर्चा की जाएगी। सीए ब्रांच भिलाई के चेयरमैन पीयूष जैन ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे केंद्रीय मंत्री पत्रकारों से मुलाकात कर सकते हैं। जहां उनके सवालों के जवाब देंगे।

दो दिनों के अधिवेशन में जाने कौन-कौन आएंगे…

– दो दिवसीय इस अधिवेशन में विख्यात सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता कपिल गोयल जी धारा 147/148 के अंतर्गत होने वाले Reassessment और नोटबन्दी के बाद कड़ाई से अपनाए जा रहे प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

– अप्रत्यक्ष कर की कई किताबों के लेखक, taxman जैसी संस्था के लिए किताब लिखने वाले  SS गुप्ता रियल एस्टेट सेक्टर में GST के प्रावधान, सड़क ठेके, जॉब वर्क आदि कठिन प्रावधानों पर अपना व्याख्यान देंगे।

– कानपुर से वरिष्ठ CA राजीव मेहरोत्रा आयकर की पेनाल्टी और जेल के प्रावधानों तथा रियल एस्टेट और व्यापार सेल, या बिज़नेस एसेट सेल पर कैपिटल गेन के प्रावधानों पर व्याख्यान देंगे।

– वरिष्ठ वक्ता तथा गस्त कौंसिल में कई सुझाव देने वाले सीए कपिल वैश इनपुट टैक्स क्रेडिट रूल्स, किन परिस्थितियों में क्रेडिट नही मिलेगा या Proportionate मिलेगा, सक्सेशन, मर्जर, पूरा व्यापार बिक्री में क्रेडिट का क्या होगा, रिफंड किन परिस्थितियों में मिलेगा इस पर विस्तार से चर्चा कर अपना व्याख्यान रखेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *