दंतेवाड़ा। किरंदुल पुलिस को चोलनार ब्लास्ट में शामिल चार नक्सलियों को गिरप्तार करने में कामयाबी मिली है। गिरफ्तार नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है। नक्सलियों से दो टिफिन बम और दो डेटोनेटर बरामद हुए है। सर्चिंग पर निकले जवानों ने गुरुवार अल सुबह 1 महिला सहित 4 नक्सलियों को 2 नग टिफिन और डेटोनेटर बम के साथ गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए सभी नक्सलियों की चोलनार आईईडी धमाके में अहम भूमिका थी। अब तक पुलिस ने चोलनार धामके में शामिल 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा किया है। बहरहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा पुलिस के जवानों की टीम पेरपा के जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी, इसी दौरान पहाड़ी में उन्होंने 4 नक्सलियों को धर दबोचा। जवानों की टीम ने नक्सलियों के पास से 2 नग टिफिन बम और डेटोनटर भी बरामद किया है। ज्ञत हो कि पुलिस ने 5 दिन पहले ही पुलिस ने इस घटना में शामिल एक लाख के इनामी नक्सली भीमा कोड़ोपी को गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि 20 मई को जिले के चोलनार इलाके में आईईडी की चपेट में आने से 7 जवान शहीद हो गए थे।