रायपुर। कांग्रेस के आरोप पर वन मंत्री महेश गागड़ा इस वक्त अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे है। दरअसल छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज प्रेस कॉफ्रेंस कर तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलने वाले बोनस में 300 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। वहीं मंत्री महेश गागड़ा कांग्रेस के आरोप पर बेबाकी से जबाव दे रहे है।
भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर 300 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप
भूपेश बघेल ने रमन सरकार पर तेंदूपत्ता घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि मिनिमम सपोर्ट प्राइस घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिसने अधिक टेंडर डाला है, उसको टेंडर नहीं मिलता और जो कम टेंडर डाला है उसे दे दिया गया है। भूपेश बघेल ने कहा इसके कारण पूरे प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्राहकों को 300 करोड़ का नुकसान होगा और इसका लाभ सीधा-सीधा व्यापारी मिलेगा।
इतना ही नहीं भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि इस घोटाले का कुछ हिस्सा रमन सिंह और उनके मंत्रियों के साथ-साथ जंगल के अंदर रहने वाले लोगों के पास जाएगा। उन्होंने मामले की जांच हाईकोर्ट के जज की देखरेख में कराने की मांग की थी।