दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल होने वाले कार्यक्रम के आमंत्रण में दुर्ग जिले के राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा, लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू समेत कांग्रेस के विधायक और महापौर के नाम का उल्लेखन नहीं होने कांग्रेस ने विरोध जताया है। दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कांग्रेसियों ने लिखा कि 14 जून को भिलाई के जयंती स्टेडियम में प्रधानमंत्री जी का आगमन है। भिलाई इस्पात संयंत्र के विस्तारीकरण का लोकार्पण, भारत-नेट परियोजना का भूमिपूजन एवं आईआईटी का शिलान्यांस करने का कार्यक्रम हो रहा है। वो केंद्र सरकार से संबंधित है। ये भी है कि उपरोक्त शासन द्वारा आयोजित शासकीय कार्यक्रम है। जिसमें जिले के सांसद और महापौर जो कि जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि होने के कारण आमंत्रण पत्र में उनके नाम का उल्लेख प्रमुख अतिथि के रुप में होना था जो कि नहीं हुआ है।
कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधि के नाम का उल्लेख नहीं होने से जिला कांग्रेस ने राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होने का आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर तत्काल संज्ञान लेने का आग्रह किया है। साथ ही आमंत्रण पत्र में सम्मानित जनप्रतिनिधियों के नाम का उल्लेख करने की मांग की है।