Tuesday, July 10, 2018
Home > Chhattisgarh > शिक्षा सचिव तारन प्रकाश सिन्हा से शिक्षाकर्मियों ने की मुलाकात, 1 हफ्ते में वेतन और एक माह में एरियस का होगा भुगतान

शिक्षा सचिव तारन प्रकाश सिन्हा से शिक्षाकर्मियों ने की मुलाकात, 1 हफ्ते में वेतन और एक माह में एरियस का होगा भुगतान

Education workers meet Taran Prakash Sinha

रायपुर। शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे और प्रदेश महासचिव धर्मेश शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा सचिव विकासशील एवं पंचायत संचालक तारन प्रकाश सिन्हा से मंगलवार को मुलाकात कर शिक्षाकर्मियों की विभिन्न विषयों पर चर्चा कर समस्या निराकरण किए जाने की मांग की है।

प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह राजपूत ने बताया कि उच्चाधिकारियों से सर्व शिक्षा अभियान के लंबित वेतन भुगतान व लंबित एरियर्स राशि के भुगतान नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया और शीघ्र भुगतान किए जाने की मांग की गई। सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत शिक्षाकर्मियों को गत दो माह से वेतन नहीं मिला है। तीसरा महीना चल रहा है। अधिकारियों ने केंद्र से आबंटन प्राप्त नहीं होने की बात दोहराई है। संघ ने राज्य के मद से वेतन भुगतान किए जाने की मांग की। शिक्षा सचिव ने सप्ताह भर के भीतर वेतन भुगतान करने की बात कही। विगत 7-8 वर्षों से एरियर्स राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। अधिकारियों ने अगले माह एरियर्स राशि भुगतान हेतु आबंटन जारी करने की बात कही।

बिना अनुमति के निम्न पद से उच्च पद पर गए शिक्षको तथा अप्रशिक्षित शिक्षको को पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान करने के विषय पर चर्चा की गई। इस पर संचालक ने बताया कि दोनों प्रकरण को अभिमत के लिए महाधिवक्ता के पास भेजा गया था। अप्रशिक्षित शिक्षको को पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान करने के संबंध में अभिमत आ गया है। इस मामले में शीघ्र ही विभागीय आदेश जारी किया जाएगा। निम्न पद से उच्च पद के मामले में महाधिवक्ता से अभिमत मिलते ही आदेश जारी कर दिया जाएगा। संभवतः इस माह आदेश जारी हो जाएगा। संचालक ने समस्याओं के समाधान किए जाने की बात कही।

उन्होंने बताया कि दोहरे स्नातक को पदोन्नति का लाभ देने के संबंध में भी शीघ्र आदेश जारी किए जाने का आश्वासन दिया। कामर्स विषय योग्यताधारी शिक्षाकर्मियों को भी पदोन्नति का लाभ देने की मांग की गई। संचालक ने पदोन्नति की समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया। अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई।

प्रतिनिधिमंडल में संघ के कवर्धा जिलाध्यक्ष शिवेंद्र चंद्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह राजपूत, ब्लाक प्रभारी अब्दुल आसिफ खान, रघुनंदन वर्मा, दुर्गेश चंद्रवंशी व रोहित साहू शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *