रायपुर। भारत की पोषण संबंधी चुनौतियों पर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू ने छत्तीसगढ़ में पोषण संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए राज्य शासन के द्वारा किये जा रहें प्रयासो की विस्तार से जानकारी दी। बैठक का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया था। बैठक में केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान, केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्यों के महिला एवं बाल विकास मंत्री सहित, छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव डॉ. एम. गीता भी उपस्थित थी।
बैठक में मंत्री रमशीला साहू ने बताया कि, छत्तीसगढ़ के 27 में से 15 जिलों को राष्ट्रीय पोषण मिशन में शामिल किया गया हैं। मिशन में सूचना एवं संचार प्रणालीयुक्त निगरानी की वृहद व्यवस्था की गई हैं। राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत प्रदेश के 8 जिलों के 17 हजार 51 आंगनबाडी़ कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिया जा चुका हैं। मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से योजनाओं और कार्यकलापों की ऑनलाईन रिर्पोटिंग भी की जा रही हैं।
मंत्री साहू ने बताया कि, राष्ट्रीय स्तर पर 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान का आयोजन किया जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ में इस अभियान के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम सभाओं में ’’राष्ट्रीय पोषण मिशन’’ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।