Friday, May 4, 2018
Home > Chhattisgarh > जगदलपुर से रायपुर तक रेल मार्ग की मांग हुई तेज, पूर्व केंद्रीय मंत्री मंहत भी आगे आए  

जगदलपुर से रायपुर तक रेल मार्ग की मांग हुई तेज, पूर्व केंद्रीय मंत्री मंहत भी आगे आए  

Former Union Minister Dr. Charandas mahant

रायपुर। छत्तीसगढ़ की जान बस्तर तक रेल यातायात के विकास की मांग अब तेज हो गई है। इसके लिए जगदलपुर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष उमाशंकर शुक्ला ने सरकार से रायपुर से लेकर जगदलपुर तक रेल मार्ग निर्माण की मांग कर रहे है। जिसका आज पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत ने समर्थन किया है। दरअसल “जगदलपुर से रायपुर वाया कांकेर, धमतरी और दंतेवाड़ा से भद्राचलम वाया किरंदूल, मनुगुरु रेल मार्ग के निर्माण की मांग लगातार कई वर्षों से की जा रही है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जगदलपुर के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर शुक्ला ने जगदलपुर से लेकर रायपुर तक रेल मार्ग के निर्माण के लिए सरकार से मांग की है जिसका समर्थन अब कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरण दास ने भी कर दिया है।

डॉ महंत ने कहा कि जगदलपुर से लेकर रायपुर तक रेल मार्ग के निर्माण से न केवल छत्तीसगढ़ की जनता को लाभ होगा अपितु देश और दुनिया के लोगों को भी फायदा होगा। क्योंकि रायपुर देश के लगभग हर शहर से रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है। और जगदलपुर से लेकर रायपुर तक रेल मार्ग के निर्माण से व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य चिकित्सा, रोजगार, पर्यटन आदि क्षेत्रों में बहुत लाभ पहुंचेगा।

डॉ महंत ने छत्तीसगढ़ की जनता को आश्वस्त किया है कि जनता के सहयोग से छत्तीसगढ़ में अबकी बार कांग्रेस सरकार आने के बाद वे केंद्र से, जगदलपुर से लेकर रायपुर तक रेल मार्ग के निर्माण की मांग करेंगे।

वहीं उमाशंकर शुक्ला ने इस मामले में एक अभियान चलाते हुए जनता से अपील की है जिसमें उन्होंने कहा कि, “जगदलपुर से रायपुर (वाया कांकेर,धमतरी) और दंतेवाड़ा से भद्राचलम (वाया किरंदूल,मनुगुरु) रेल लाइन को समर्थन देने के लिए इस नम्बर 08030636568 पर कॉल करें”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *