Thursday, December 13, 2018
Home > Chhattisgarh > नर्सों की मांगों पर जल्द हो सकता है फैसला, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने राज्य सरकार के रवैये पर जताई नाराजगी

नर्सों की मांगों पर जल्द हो सकता है फैसला, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने राज्य सरकार के रवैये पर जताई नाराजगी

Decision on the demands of nurses can happen soon, Union Health Minister Nadda expressed dissatisfaction over the attitude of the state government

रायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाई। दरअसल केंद्रीय मंत्री नड्डा सोमवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर रही थे। इसी बीच एक सवाल पर घिर गए और उन्होंने उस सवाल का जवाब राज्य सरकार के पाले में डाल दिया।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रायपुर पहुंचते ही स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर से नर्सों के आंदोलन की जानकारी ली। वहीं मीडिया में आ रही खबरों और सरकार के रैवय्ये की पूरी जानकारी लेते हुए गहरी नाराजगी जताई। छत्तीसगढ़ में नर्सों के आंदोलन समाप्ति को लेकर सामने आए राज्य सरकार के क्रूर चेहरे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने नाराजगी जताई है। वहीं पत्रकारवार्ता में नर्सों के आंदोलन कुचलने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से जब सवाल पूछा गया तो जेपी नड्डा ने साफ कहा कि इस मामले पर राज्य सरकार जवाब देगी, नर्सों के प्रति सरकार को पूरी संवेदना है।

नर्सों की मांगों पर जल्द हो सकता है निर्णय

उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर विचार भी किया जा रहा है। सरकार जल्द ही इस पर निर्णय लेगी। बता दें कि नर्सों के हड़ताल पर सरकार ने पहले एस्मा लगाया फिर गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया। फिर जेल में उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। हद तो तब हो गई जब जेल में बंद हड़ताली नर्सों को उनके नवजात बच्चों का दूध पिलाने तक की अनुमति नहीं दी गई। इन तमाम बातों को लेकर राज्य सरकार की छवि पर विपरित असर पड़ा है। वहीं नर्सों ने इसके बावजूद अपनी पीछे हटने से इंकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *