Tuesday, February 13, 2018
Home > Politics > कांग्रेस मुक्त भारत हमारा नहीं, गांधी जी का विचार : पीएम मोदी

कांग्रेस मुक्त भारत हमारा नहीं, गांधी जी का विचार : पीएम मोदी

PM Narendra Modi takes a dig at Congress, 10 key points somewhere in Lok Sabha

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, पुराने दिन लौटाने की मांग कर रहे कांग्रेस नेताओं को कौन से पुराने दिन चाहिए। क्योंकि आजादी के बाद महात्मा गांधी ने कांग्रेस को ही भंग करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि यदि वह कांग्रेस-मुक्त भारत की बात करते हैं तो इसके पीछे गांधीजी की उस बात की ही प्रेरणा है। यानी कांग्रेस मुक्त भारत हमारा नहीं, गांधी जी का विचार था।

राज्यसभा में बुधवार को प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि, कांग्रेस को किस तरह के पुराने दिन चाहिए, उसे यह बताना चाहिए। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद की उस बात के जवाब में यह टिप्पणी की जिसमें उन्होंने कहा था कि आज देशवासी ‘न्यू इंडिया’ से आजिज आ चुके हैं और पुराने दिन लौटाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *