Sunday, December 2, 2018
Home > Chhattisgarh > राजनांदगांव मे सीएम रमन सिंह ने किया स्वदेशी मेले का शुभारंभ, मेक इन इण्डिया अभियान कामयाबी की ओर

राजनांदगांव मे सीएम रमन सिंह ने किया स्वदेशी मेले का शुभारंभ, मेक इन इण्डिया अभियान कामयाबी की ओर

राजनांदगांव। आज राजनांदगांव के स्टेट हाई स्कूल मैदान में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्वदेशी मेले का शुभारंभ किया। भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा राजनांदगांव जिले में पहली बार स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है,। यह कार्यक्रम 22 फरवरी तक चलेगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मेक इन इण्डिया अभियान से भारतीय उत्पादों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता बढ़ी है। लोग आज विदेशी माल की जगह स्वदेशी माल की खरीदी को प्राथमिकता दे रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे मेक इन इण्डिया अभियान की यह बड़ी कामयाबी है।

मेले का आयोजन स्वदेशी जागरण फाउण्डेशन से संबंध भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा किया गया है। यह मेला आगामी 22 फरवरी तक चलेगा, जहां प्रतिदिन छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति पर आधारित अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में महापौर मधुसूदन यादव, विधायक सरोजिनी बंजारे, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, स्वदेशी जागरण मंच के मुख्य न्यासी राजेन्द्र दुबे ने कार्यक्रम का मान बढ़ाया।

मेला आयोजन समिति के संयोजक और पूर्व सांसद प्रदीप गांधी ने मेला आयोजन का उद्देश्य बताया और आभार प्रदर्शन सह संयोजक अमलेन्दु हाजरा ने किया।

इस अवसर पर राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामजी भारती, राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, राज्य ऊर्दू अकादमी के अध्यक्ष अकरम कुरैशी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल, राजगामी संपदा न्यास के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, नगर निगम के सभापति शिव वर्मा, पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गांधी, सावन वर्मा, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पार्षद और जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *