रायपुर। मुख्यमंत्री ड़ॉ रमन सिंह आज राजनांदगांव जिले दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे वहां चार्टर्ड एकाउंटेंट सेमिनार समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे रायपुर से रवाना होकर 11.30 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे और वहां चार्टर्ड एकाउंटेंट सेमिनार में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.50 बजे रामकृष्ण नगर में अमर शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय परिसर में आयोजित गोंडवाना समाज के कार्यक्रम और 2.50 बजे पद्मश्री गोंविद निर्मलकर ऑडिटोरियम में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.25 बजे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम परिसर में नवनिर्मित टेनिस कोर्ट और स्वीमिंग पूल का लोकार्पण करने के बाद महंत सर्वेश्वरदास अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट एवं रानी सूर्यमुंखी देवी महिला हॉकी टूर्नामेंट के समापन समारोह में पुरस्कार वितरित करेंगे। डॉ. सिंह शाम 5.05 बजे रायपुर लौट आएंगे।