रायपुर। आम आदमी पार्टी आज से ‘मुख्यमंत्री जी जवाब दो, 15 साल का हिसाब दो’ अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इस अभियान में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से गांव-मोहल्ले तक सीधी बात की जाएगी। यह अभियान 1 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक चलेगा। 24 अगस्त को अभियान का समापन प्रदेश की सभी विधानसभा में एसडीएम कार्यालय के घेराव के साथ किया जाएगा।
– यही नहीं आप छत्तीसगढ़ की दोनों पार्टी के खिलाफ अपना मोर्चा खोलने जा रही है। जिसके तहत प्रदेश निर्माण के शुरुआत के 3 साल के कांग्रेस शासन काल और 15 साल के बीजेपी शासन ने इतने सालों में क्या काम किया। जिसके तहत हर विधानसभा में 5 टीमों का गठन किया गया है। हर विधानसभा में 2-2 नुक्कड़ सभा किया जाएगा। इसकी जानकारी पिछले दिनों प्रेसवार्ता में दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने दी थी।
– बता दें 26 से 29 जुलाई तक बदलबो छत्तीसगढ़ संकल्प शिविर का आम आदमी पार्टी ने आयोजन किया था। समापन के बाद आज गोपाल राय ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा आप ने किया था। पोलिंग से लेकर बूथ तक पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। विधानसभा स्तर पर सम्मेलन किया गया जिसमें दिल्ली से पहुंचे 10 विधायकों ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के मद्देनजर प्रशिक्षित किया।