Tuesday, July 10, 2018
Home > Chhattisgarh > मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 1 मई को अंत्योदय एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंड़ी, क्या है ट्रेन का शेड्यूल यहां क्लिक करें..

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 1 मई को अंत्योदय एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंड़ी, क्या है ट्रेन का शेड्यूल यहां क्लिक करें..

antyoday express train

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 1 मई को अंत्योदय एक्सप्रेस रेल सेवा का रायपुर से शुभारंभ करने वाले है। इसके लिए रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री 1 मई को रायपुर स्टेशन से सुबह 11.30 बजे अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वैसे तो यह ट्रेन दुर्ग से फिरोजपुर तक चलेगी, लेकिन इसका शुभारंभ रायपुर से किया जाएगा और फिर इसके बाद नियमित रुप से यह ट्रेन दुर्ग से फिरोजपुर के बीच चलेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

यह ट्रेन मंगलवार को रायपुर से फिरोजपुर के लिये रवाना होगी। रायपुर से 11.30 बजे छूटने के बाद यह ट्रेन बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अनुपपूर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, झांसी, सफदरजंग(दिल्ली), रोहतक, जिंद, जाखल, मानसा, भटिंडा, फरीदकोट होते हुए फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी। इसी प्रकार फिरोजपुर से यह ट्रेन गुरुवार को आधी रात 12.20 पर छूटेगी और इन्हीं स्टेशनों से होते हुए शुक्रवार को सुबह 6.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस ट्रेन का नंबर अप लाइन के लिये 22895 और डाउन लाइन के लिये 22896 रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *